Shoe Remedies Tips: नए शूज या चप्पल से बन गए पैरों में निशान, तो ये उपाय आएंगे काम

Trending हेल्थ & ब्यूटी

Shoe Remedies Tips: नए जूते चप्पल पहनने का शौख रखते हैं, लेकिन पैरों में छाले पड़ जाते हैं और इसके कारण दर्द होता रहता है। इस डर से आप कुछ नया ट्राई नहीं कर पाते हैं तो आज की ये खबर आपके लिए ही है। क्योंकि अब आप इस समस्या से घर बैठे बैठे आराम पा सकते हैं।

घर पर ही छाले को ठीक कर सकते हैं, जानिए वो कैसे? डिटेल में।
कैसे ठीक कर सकते हैं पैरों में होने वाले छालों को:

  • आपके भी पैरों में नए जूते या चप्पल से पैरों में निशान पड़ गए हैं, तो इसके लिए आप कोकोनट ऑयल का यूज कर सकते हैं। ये घाव या चोट को ठीक करने में मदद करेगा। इससे आपका घाव या चोट जल्दी जल्दी ठीक हो जाएगा।
  • हल्दी का यूज आप घाव और चोट को ठीक करने में कर सकते हैं। इसमें एंटी सेप्टिक प्रॉपर्टीज पाए जाते हैं। इसलिए ये सूजन की प्रोब्लम को दूर करने में असरदार होते हैं।
  • इन छालों में आप शहद का यूज भी कर सकते हैं। दरअसल, शहद एंटी बैक्टेरियल गुणों से भरपूर होता है। ऐसे में आप शहद लेकर उसे गर्म पानी के साथ मिक्स करके सेवन कर सकते हैं। साथ ही पैरों में मालिश भी कर सकते हैं।
  • एंटीसेप्टिक क्रीम का इस्तेमाल भी आप कर सकते हैं। ये घाव को भरने में काफी ज्यादा मदद कर सकते हैं।

जानिए कि नए फुटवियर पहनते समय कौन कौन सी बातों को ध्यान में रखना चाहिए:

  • फुटवियर का वे हिस्सा जहां आपको छाले और चोट रहती है, उस जगह आप टेप लगाकर अंदर की तरफ लगा सकते हैं। इससे काफी आराम मिलेगा।
  • अगर फुटवियर पहनते समय पैरों की उंगलियों में दर्द का सामना करना पड़ रहा है तो उस जगह पर कॉटन लगा लें। इससे दर्द से आराम मिलेगा।