Bihar सरकार ने इस योजना को और प्रभावी बनाने के लिए पानी की बर्बादी पर सख्त कार्रवाई का निर्णय लिया है।
Bihar News: बिहार सरकार ने ‘हर घर नल का जल’ योजना (Har Ghar Nal Ka Jal Yojana) को और प्रभावी बनाने के लिए पानी की बर्बादी पर सख्त कार्रवाई का निर्णय लिया है। सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने पंचायती राज विभाग और पीएचईडी की ओर से भेजे गए प्रस्ताव को मंजूरी दी है। अब बिना वजह पानी बर्बाद करना महंगा पड़ सकता है। राज्य सरकार की यह पहल भू-गर्भ जलस्तर को बनाए रखने और हर घर तक साफ पानी पहुंचाने के उद्देश्य को साकार करती है। पढ़िए पूरी खबर…

नया नियम क्या कहता है?
आपको बता दें कि नीतीश सरकार (Nitish Government) अब पानी की बर्बादी बर्दाश्त नहीं करेगी। जो लोग नल खुला छोड़कर पानी बर्बाद करने के आदी हैं या गाड़ी और आंगन धोने के लिए पेयजल का इस्तेमाल करते हैं, उन्हें गंभीर कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। राज्य में भू-गर्भ जलस्तर लगातार घट रहा है, जिससे पानी की उपलब्धता प्रभावित हो रही है। इस स्थिति को सुधारने के लिए मुख्यमंत्री ने सख्त कदम उठाने का निर्देश दिया है।
जुर्माना और कनेक्शन कटने का प्रावधान
पहली बार- 150 रुपये का जुर्माना
दूसरी बार- 400 रुपये का जुर्माना
तीसरी बार- 5,000 रुपये का जुर्माना + पानी का कनेक्शन काट दिया जाएगा
यदि जुर्माना नहीं भरा गया तो संबंधित उपभोक्ता पर सर्टिफिकेट केस दर्ज कर वसूली की कार्रवाई की जाएगी।
कटा कनेक्शन, फिर कैसे होगा बहाल?
बिहार सरकार (Bihar Government) ने यह स्पष्ट किया है कि कनेक्शन कटने के बाद सभी बकाया और जुर्माना भरना अनिवार्य होगा। इसके बाद ही WIMC (वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति) के आदेश पर कनेक्शन बहाल किया जाएगा। यह कदम सुनिश्चित करता है कि लोग पानी की बर्बादी नहीं करें और योजना का लाभ सभी तक पहुंचे।
ये भी पढ़ेंः Bihar: हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला निरीक्षण- CM नीतीश ने दिए ज़रूरी निर्देश
क्या करना है मना?
सरकार ने निर्देश जारी किए हैं कि पेयजल का उपयोग केवल पीने और घरेलू जरूरतों के लिए ही किया जाए। खराब नल या लीक वाले पानी को नजरअंदाज करने पर कड़ी कार्रवाई होगी। गाड़ी, आंगन या घर धोने के लिए पेयजल का इस्तेमाल पूरी तरह प्रतिबंधित है।
मोटर पंप चलाना होगा अपराध
सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की सरकार ने स्पष्ट किया है कि नल पर मोटर पंप चलाना कानूनन अपराध माना जाएगा। पंचायत 5,000 रुपये जुर्माना लगाएगी और मोटर पंप जब्त कर लिया जाएगा। बार-बार गलती करने वालों के खिलाफ प्रखंड स्तर पर FIR दर्ज की जाएगी।
ये भी पढ़ेंः Bihar News: पटना का PMCH बनेगा हाईटेक, CM नीतीश कुमार ने दिए काम में तेजी के निर्देश
क्यों उठाया गया यह कदम?
सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की पहल का उद्देश्य हर परिवार तक पर्याप्त और साफ पानी पहुंचाना है। कई लोग सरकारी सुविधा का गलत इस्तेमाल कर पानी बर्बाद कर रहे हैं, जिससे भू-गर्भ जलस्तर और पर्यावरण को नुकसान हो रहा है। इसलिए सरकार ने सख्त नियम लागू किए हैं जिससे जल संरक्षण और सामुदायिक जिम्मेदारी को मजबूती मिले।

