बड़ी ख़बर..1 मार्च को सबसे पहले इस बिल्डर के फ्लैट खरीदारों की होगी रजिस्ट्री

गाज़ियाबाद ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा

बड़ी ख़बर साथ ही उन फ्लैट खरीदारों के लिए अच्छी ख़बर क्योंकि आपकी रूकी हुई रजिस्ट्री 1 मार्च से शुरू हो रही है। मिली जानकारी के मुताबिक नोएडा के सेक्टर 77 स्थित एक्सप्रेस बिल्डर के परियोजना के 100 घर खरीदारों की रजिस्ट्री शुरू करा कर फ्लैट की चाभी सौंपी जाएगी। हालांकि पहले ख़बर ये थी कि खुद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ 1 मार्च को ग्रेटर नोएडा आएंगे। लेकिन चुनावी बैठक की वजह से सीएम का दौरा फिलहाल टल गया है।

रजिस्ट्री के लिए लगेगा कैंप

इसके लिए एक्सप्रेस बिल्डर एंड प्रमोटर्स सेक्टर- 77 के परिसर में 100 रजिस्ट्री के लिए प्राधिकरण की ओर से कैंप लगवाया जाएगा। इस कैंप के जरिये सरकार के संदेश को फ्लैट खरीदारों के बीच पहुंचाया जाएगा कि सरकार ने जो कहा उसे पूरा किया। बिल्डर व फ्लैट खरीदार के मुद्दों को हल किया जा रहा है। इस कार्यक्रम को भव्य रूप देने का काम प्राधिकरण ने शुरू हो गया है।

कैंप का उद्घाटन करने के लिए प्रदेश सरकार की उद्योग मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ और अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त मनोज कुमार सिंह शिरकत करने जा रहे है। जो इस कैंप में फ्लैट खरीदारों का ट्राई एग्रीमेंट कर आशियाने की चाबी सौंपेंगे। नोएडा प्राधिकरण सीईओ डॉ. लोकेश एम ने बताया कि बताया कि बिल्डरों की ओर से फ्लैट की रजिस्ट्री एक मार्च से शुरू की जा रही है।

लखनऊ से दिल्ली तक बैठकों का दौर
बताया जा रहा है कि लखनऊ से लेकर दिल्ली तक लोकसभा चुनाव की तैयारी में भाजपा जो भी बैठक कर रही है, उनमें योगी आदित्यनाथ को शामिल होना है। इन्हीं वजह से योगी आदित्यनाथ का गौतमबुद्ध नगर में आगमन कैंसिल हो गया है। मुख्यमंत्री 1 मार्च 2024 को गौतमबुद्ध नगर आने वाले थे। उनका कार्यक्रम भी लग गया था।

दिग्गजों की नजर गौतमबुद्ध नगर पर
लोकसभा चुनाव 2024 से पहले सियासी दिग्गजों की नजर गौतमबुद्ध नगर पर है। अयोध्या राम मंदिर उद्घाटन के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वेस्मेंट यूपी में रैली की थी। तब से ही लोकसभा चुनाव को लेकर वेस्ट यूपी के अलावा गौतमबुद्ध नगर में हाई लेवल बैठक जारी हैं।