दिल्ली के गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन पर बड़ा हादसा, सड़क पर गिरी रेलिंग..एक की मौत

Trending गाज़ियाबाद ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Delhi News: दिल्ली के गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन पर बड़ा हादसा हो गया है। आपको बता दें कि दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) के पिंक रूट (Pink Route) पर बड़ा हादसा हुआ है। गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन के प्लैटफॉर्म के पूर्व में बनी रेलिंग भरभराकर सड़क पर गिर गई है। जिस समय यह हादसा हुआ, उस समय ट्रैफिक चालू था। ताजा जानकारी के मुताबिक, हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है तो वहीं 4 लोग घायल हो गए है। हैरानी की बात यह है कि दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) का पिंक रूट नया रूट है। ऐसे में मेट्रो स्टेशन के कंस्ट्रक्शन की क्वालिटी पर सवाल खड़े होने लगे हैं। पिंक लाइन पर गोकुलपुरी स्टेशन (Gokulpuri Station) से मेट्रो ट्रेनों का परिचालन बहाल हो गया है। सिंगल लाइन से अप और डाउन, दोनों साइड की ट्रेनें चल रही हैं।

दमकल और एनडीआरएफ टीमें मौके पर

दिल्ली के गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन पर सबकुछ सामान्य ही चल रहा था। दोपहर करीब 11 बजे अचानक ही स्टेशन के प्लैटफॉर्म की रेलिंग का एक हिस्सा नीचे सड़क पर गिरने लगा। उस दौरान सड़क पर ट्रैफिक जारी था। हालांकि प्लैटफॉर्म से टूटने वाला हिस्सा एक रेलिंग थी, इससे अधिकतर मलबा सड़क के किनारे वाले हिस्से पर गिरा। इससे कई लोग इसकी चपेट में आने से बच गए।

राह चलते लोगों पर गिरा मलबा

गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन का एक हिस्सा गिरने से राह में चल रहे लोगों पर भी इसका असर हुआ है। तस्वीर में खून के छींटे दिखाई दे रहे हैं तो वहीं स्कूटी और बाइक को भी नुकसान पहुंचा है। इस हादसे में सड़क पर 3-4 लोगों के घायल होने की बात सामने आ रही है।

Pic Social Media

पुलिस ने आस पास के लोगों के मदद से घायल हुए लोगों को बाहर निकाला जो घटना के वक्त वह अपनी स्कूटी पर सवार था। घायलों को जीटीबी अस्पताल ले जाया गया है। घायल लोगों की पहचान करने की कोशिश जारी है और आगे की जानकारी जुटाई जा रही है। घटना के तुरंत बाद जेसीबी और क्रेन की मदद से मलबा हटाया गया। उत्तरी दिल्ली के डीसीपी ने बताया कि इस मामले में कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाएगा और आगे की जांच जारी है।