सुपरटेक इकोविलेज-1 में एक्शन..मैनेजमेंट को टेंशन !

दिल्ली NCR

कहते हैं किसी चीज को उतना ही दबाना चाहिए जितना कि उसमें सहने की क्षमता हो। लेकिन ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी सुपरटेक इकोविलेज-1 में अब पानी के सिर के ऊपर से जा रहा है। ऐसा सोसायटी में रहने वाले निवासियों का मानना है। यही वजह है कि ईको विलेज-1 में पिछले पांच सालों से समस्याएं जस की तस बनी हुई है। और उस पर ध्यान देने वाला कोई नहीं है। बिजली इन्फ्रास्ट्रक्चर,फायर अलार्म सिस्टम, क्लब, पार्किंग, बेसमेंट, लिफ्ट, सुरक्षा,आउट सोर्सिंग,ओसी सीसी,रजिस्ट्री हो या कोई और समस्या, हर जगह बदहाली का मंजर है।

इसी संदर्भ में सोमवार शाम दादरी विधानसभा के विधायक तेजपाल नागर जी को सोसायटी के लोगों ने अपने यहां आमंत्रण दिया। नागर जी अपने वादे के मुताबिक सोसायटी पहुंचे जहां रेजिडेंट्स ने बिल्डर के खिलाफ एक शिकायत की किताब विधायक को सौंपी। रेजिडेंट्स के आक्रोश को भांपकर विधायक ने सिंघम अंदाज़ में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की महिला अधिकारी को फ़ोन मिला दिया और बिल्डर के खिलाफ कार्रवाई के लिए प्राधिकरण के साथ रेजिडेंट्स की मीटिंग रखवा दी। ये मीटिंग आने वाले गुरुवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में रखी गयी है।

निवासियों ने स्पष्ट तौर पर कहा की हमारे सवालों और समस्याओं के लिए जवाब और निवारण चाहिए। बिल्डर की मनमाने रवैए और व्याप्त कुव्यवस्था से निजात चाहिए कोरे वादे नहीं। निवासियों ने एनपीसीएल के मल्टी प्वाइंट कनेक्शन में हो रही देरी और बिजली इन्फ्रास्ट्रक्चर की बदहाली एवम क्लब की जगह स्कूल खोलने का भी मामला उठाया।

तेजपाल नागर जी ने निवासियों को भरोसा दिया की जल्द प्राधिकरण, एनपीसीएल और सुपरटेक मैनेजमेंट की बैठक निवासियों के साथ कराई जाएगी और समस्याओं का हल हर हाल में कराया जाएगा। निवासियों में यहां हो रही कुव्यवस्था पर आक्रोश है जो कभी भी बड़े आंदोलन में तब्दील हो सकती है।