‘फ़िज़िक्स वाला’ एडटेक कंपनी में हड़कंप क्यों मचा है?

TOP स्टोरी Trending दिल्ली NCR नोएडा

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
PhysicsWallah:
नोएडा की एडटेक कंपनी फिजिक्सवाला (PW) कंपनी में हड़कंप मचा हुआ है। इस कंपनी ने 100 से ज्‍यादा कर्मचारियों को नौकरी से बाहर कर दिया है। इस कार्रवाई की खबर भी छठ पूजा के दिन सामने आई। फिजक्सवाला के संस्थापक अलख पांडेय (Alakh Pandey) के मुताबिक कि यह लागत-पुनर्गठन प्रक्रिया के बीच कंपनी में पहली छंटनी है।

ये भी पढ़ेंः Career In Merchant Navy: मर्चेंट नेवी में करियर बनाने के लिए क्या करें?

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Delhi : इजराइल के राजदूत को जान से मारने की धमकी, पढ़िए पूरा मामला

120 कर्मचारियों को नमस्ते!

एन्‍ट्रैकर की रिपोर्ट के अनुसार, फिजिक्सवाला (PhysicsWallah) ने पुष्टि की कि लगभग 70 से 120 कर्मचारियों को कंपनी से हटा दिया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, सामग्री, संचालन और अन्य विभागों के कर्मचारियों को हटा दिया गया। कंपनी के कार्यकारी में कहा कि हम विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत करते हुए अगले छह महीनों में अतिरिक्त 1,000 कर्मचारियों को नियुक्त करने की योजना भी बना रहे हैं।

पिछले साल ही बना था यूनिकार्न

फिजिक्सवाला पिछले साल वेस्टब्रिज कैपिटल और जीएसवी वेंचर्स से 10 करोड़ डॉलर के राउंड के साथ यूनिकॉर्न बन गया। वित्तीय वर्ष 2012 में परिचालन से कंपनी का राजस्व 9.5 गुना बढ़कर 233 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2011 में 24.6 करोड़ रुपये था।

2016 में स्थापित हुई कंपनी

साल 2016 में प्रसिद्ध यूट्यूब स्‍टेम शिक्षक अलख पांडे ने इस कंपनी को स्थापित किया था। बाद में इस कंपनी में तकनीकी कार्यकारी प्रतीक माहेश्‍वरी भी शामिल हो गए थे। फिजिक्सवाला जेईई, एनईईटी और अन्य इंजीनियरिंग प्रवेश और राज्य बोर्ड परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन पाठ्यक्रम और अध्ययन सामग्री प्रदान करता है।

करोड़ों है फॉलोअर

पीडब्लू के 61 यूट्यूब चैनलों पर 3.1 करोड़ से अधिक फॉलोअर हैं। इसके अलावा, इसके मोबाइल ऐप को 1 करोड़ से अधिक बार डाउनलोड किया गया है और गूगल प्‍ले स्‍टोर पर इसकी रेटिंग 4.5 है।

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi