सुपरटेक-1 में एक ‘चिट्ठी’ पर घमासान..अब CM योगी लेंगे संज्ञान!

दिल्ली NCR

ख़बर ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी सुपरटेक इकोविलेज-1 से आ रही है। जहां एक रेजिडेंट्स को 5000 परिवारों के हक में आवाज़ उठाना भारी पड़ गया। आरोप है कि पुलिस और प्रशासन ने मामले में दखल देनी शुरू कर दी है। रेजिडेंट का आरोप है कि उनकी सोसायटी में ना तो रजिस्ट्री हो रही है और ना ही पजेशन मिल रहा है।

मैनेजमेंट प्रोजेक्ट को दिवालिया बताकर मलाई खाने में जुटा है। इससे वो फ्लैट खरीदार बेहद परेशान हैं जिन्होंने जिंदगी भर की गाढ़ी कमाई फ्लैट खरीदने में लगा दी। बिजली का डीजी चार्ज भी औसत से ज्यादा वसूला जा रहा है।

इसी से त्रस्त होकर पीड़ित रेजिडेंट ने सीएम योगी समेत तमाम आला अधिकारियों को कुछ दिनों पहले एक चिट्ठी लिखी थी जो इनके संज्ञान में है.. चिट्ठी इस प्रकार है

khabrimedia को भेजी गई चिट्ठी की कॉपी

जिसमें सोसायटी के लोगों की परेशानी को दिखाया गया है। लेकिन प्रशासन को ये बात हजम नहीं हो रही है। आज हुई ज्यादती के खिलाफ़ सुपरटेक इकोविलेज-1 में रहने वाले लोगों ने सीएम योगी समेत पुलिस महकमे के तमाम अधिकारियों को ट्वीट कर अपनी परेशानी एक बार फिर बताई है। और अपील की है कि यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार..फ्लैट खरीदारों के हक में अपना फैसला सुनाए।

Read:– yogi adityanath , supertech ecovillage 1, greater noida west, noida extention, uttar pradesh