DDA की रेजिडेंशियल स्कीम लॉंच..ये रही आख़िरी तारीख़

दिल्ली दिल्ली NCR

DDA: अगर आप भी राजधानी दिल्ली में घर लेने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपको खुश कर देने वाली है। आपको बता दें कि दिल्ली विकास प्राधिकरण यानी DDA अपनी दिवाली विशेष आवासीय योजना के तीसरे चरण के लिए सोमवार से रजिस्ट्रेशन शुरु कर देगा। इसके तहत रजिस्ट्रेशन और बयाना राशि (ईएमडी, EMD) जमा करने की लास्ट डेट 28 फरवरी रखी गई है।
ये भी पढ़ेंः Noida: वेदवन से भी खूबसूरत एक और पार्क बनने जा रहा है

Pic Social media

डीडीए के अधिकारियों ने जानकारी दी कि दिवाली विशेष आवासीय योजना (Diwali Special Housing Scheme) के तीसरे चरण के तहत विभिन्न श्रेणियों के 257 फ्लैट ई-नीलामी के माध्यम से ब्रिकी किए जाएंगे। बता दें कि द्वारका सेक्टर 19बी फेज दो में दो पेंट हाउस, द्वारका सेक्टर 19बी फेज दो में ही 123 एचआईजी फ्लैट व द्वारका सेक्टर 14 फेज दो में 132 एमआईजी फ्लैट हैं।

अधिकारियों के अनुसार पेंट हाउस के लिए ईएमडी 25 लाख रूपये है। एचआईजी के लिए 15 लाख रूपये व एमआईजी के लिए 10 लाख रूपये हैं। इस योजना के तहत पांच मार्च को फ्लैट की ई नीलामी की जाएगी। फ्लैटों की वास्तविक संख्या कम और ज्यादा भी हो सकती है। किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए डीडीए की बेवसाइट पर संपर्क किया जा सकता है।