सुपरटेक ईकोविलेज-1 से दिल दहला देने वाली खबर

दिल्ली NCR

बड़ी और दर्दनाक खबर ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी सुपरटेक इकोविलेज 1 से आ रही है। जहां टावर E-6 की 19वीं मंजिल के फ्लैट नंबर 1903 में एक युवक ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया है। युवक की उम्र 38 साल बताई जा रही है। खबरों के मुताबिक युवक किराए पर रहता था। शुरुआती दौर में आत्महत्या की वजह पारिवारिक कलह बताई जा रही है।




पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

अभी कुछ महिनों पहले ही यहां 30 साल के मेडिकल स्टूडेंट ने सुसाइड कर लिया था। खबरों के मुताबिक मृतक गौरव अपनी मां के साथ टावर B-11की 16वीं मंजिल पर रहता था और मेडिकल एग्जाम की तैयारी कर रहा था। लेकिन उसे सफलता नहीं मिल पा रही थी। इसी टेंशन में युवक ने अपने टावर से कूदकर जान दे दी थी।

Read: Supartech ecovillage1, greater noida west, Khabri media, Breaking NewsTv MediaLatest hindi NewsNews Update, Medical news, student suicide noida police

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *