16 अप्रैल को सुपरटेक-1 में कुछ बड़ा होने वाला है!

दिल्ली NCR

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी सुपरटेक इकोविलेज से बड़ी ख़बर सामने आ रही है। फ्लैट के निवासियों ने 16 अप्रैल को मैनेजमेंट के रवैये के खिलाफ़ शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन का फैसला लिया है। निवासियों का आरोप है कि मैनेजमेंट सोसायटी पर कम और टावर खड़े करने पर ज्यादा ज़ोर दे रहा है।

आरोप ये भी है कि गर्मियां शुरू हो गई है लेकिन बिजली की उचित व्यवस्था नहीं की गई है। हर साल गर्मी में घंटों बिजली गुल हो जाती है लेकिन हजारों रुपए हर महीने वसूलने वाला मैनेजमेंट हाथ पर हाथ धरे बैठे रहता है। लोगों की घरों से प्लास्टर झड़ रहे हैं लेकिन ग्रुप अल्बेरिया और गार्डन होम्स ख़ड़ा करने में जुटा है। पानी की टंकी की प्रॉपर सफाई नहीं होती। ऐसे में निवासियों से अपील की गई है कि ज्यादा से ज्यादा तादाद में इकट्ठा होकर मैनेजमेंट तक अपनी बात को पहुंचाए।

आंदोलन की रुपरेखा इस प्रकार है।