मान जाओ’सरदार’नहीं तो इकोविलेज1 में होगा आर-पार !

दिल्ली NCR

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी सुपरटेक इकोविलेज-1 में अपनी मांगों को लेकर रविवार शाम 4 बजे टावर B-14 के फ्लैट रेजिडेंट्स एकजुट हुए। और Facility Team के सामने अपनी बात रखी। Facility Team को Represent करने वाले राशिद, जसबीर चौहान, अमित, रविंदर समेत तमाम लोग मीटिंग में शामिल हुए। फ्लैट रेजिडेंट्स का आरोप है कि पजेशन के 4 साल बाद भी वो बुनियादी सुविधाओं से महरूम हैं।

जिन अहम बिंदुओं पर रेजिडेंट्स ने Facility Team से जल्द समाधान निकालने को कहा, उसमें:

  1. हर महीने लिफ्ट की सर्विस
  2. टावर में तीसरी लिफ्ट
  3. कॉरिडोर की रिपेयरिंग और पेंटिंग  
  4. B-14 के सामने वृक्षारोपण
  5. रिसेप्शन वाली जगह से सीपेज खत्म हो
  6. स्ट्रीट डॉग्स की एंट्री पर बैन
  7. टावर की नियमित साफ-सफाई
  8. पानी की टंकी की सफाई
  9. बैचलर किराएदारों पर बैन
  10. वाटर लीकेज
  11. मच्छरों से बचाव
  12. बेसमेंट में cctv कैमरा समेत तमाम दूसरे अहम मुद्दे शामिल हैं।

हालांकि Facility टीम की तरफ से सभी प्वाइंट्स को संज्ञान में लेने का भरोसा दिया है। वहीं रेजिडेंट्स का कहना है कि प्वाइंट्स तो हमेशा ही नोट होते हैं लेकिन उस पर अमल देरी से होता है। ऐसे में देखना ये है कि कब तक इस पर एक्शन लिया जाता है।