Bank Holidays In February 2024: फरवरी महीने में रहेगी बैंकों में 11 दिन की हॉलीडेज, देखिये लिस्ट

TOP स्टोरी Trending बिजनेस

Bank Holidays In February 2024: साल 2024 के फरवरी महीने में बैंकों में लम्बी छुट्टी रहने वाली है. ऐसे में बैंक से रिलेटेड यदि कोई जरूरी काम है तो ये खबर आपके काम की साबित हो सकती है. दरअसल, साल 2024 के फरवरी मंथ में अलग अलग जोन में कुल 11 दिनों की बैंकों में छुट्टी रहने वाली है. वैसे तो आज के युग में बैंक से रिलेटेड सारे काम ऑनलाइन ही हो जाते हैं. लेकिन फिर कई सारे ऐसे काम होते हैं जिनके लिए बैंक जाने की जरूरत होती है. जैसे कि अकाउंट ओपन करवाना या लोन लेना उसके लिए बैंक ब्रांच तक जाना ही पड़ता है. ऐसे में फरवरी महीने में आपको भी कुछ इस तरह के काम हैं तो आप बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जरूर चेक कर लें. खास बात ये भी है कि इस बार फरवरी 29 डेज की है.

फरवरी महीने के इन दिनों में बैंक रहने वाले हैं बंद

4 फरवरी 2024 : रविवार

10 फरवरी 2024 : सेकंड सैटरडे के चलते बैंक रहेंगें बंद

11 फरवरी 2024: रविवार

14 फरवरी 2024 : बसंत पंचमी या सरस्वती पूजा के चलते त्रिपुरा, उड़ीसा और पश्चिम बंगाल में बैंक बंद रहेंगे।

15 फरवरी 2024 : इस दिन Lui-Ngai-Ni के चलते मणिपुर में बैंकों की छुट्टी रहेगी।

18 फरवरी 2024 : इस दिन रविवार के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे।

19 फरवरी 2024 : इस दिन छत्रपति शिवाजी जयंती के चलते महाराष्ट्र में बैंकों की छुट्टी रहेगी।

20 फरवरी 2024 : इस दिन स्टेट डे के चलते मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश में बैंकों की छुट्टी रहेगी।

24 फरवरी 2024 : इस दिन दूसरे शनिवार के चलते बैंकों में छुट्टी रहेगी।

25 फरवरी 2024 : इस दिन रविवार के चलते बैंकों में सार्वजनिक अवकाश रहेगा।

26 फरवरी 2024 : इस दिन Nyokum के चलते अरुणाचल प्रदेश में बैंकों की छुट्टी रहेगी।