सरफराज खान के भाई ने अंडर-19 में मचाया गदर, जड़ डाला बेजोड़ शतक

क्रिकेट WC खेल

U19 World Cup 2024: साउथ अफ्रीका में चल रहे अंडर-19 विश्वकप (Under-19 World Cup) में घरेलू क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी से लोहा मनवाने वाले सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान (Musheer Khan) ने बेहतरीन शतक जड़कर टीम इंडिया (India) को दूसरी जीत दर्ज कराई। जिसके बाद टीम इंडिया सुपर सिक्स (Indian Super Six) में स्थान बनाने में कामयाब हो गई।
ये भी पढ़ेः IND Vs ENG: पहले टेस्ट में इंग्लैंड की बल्लेबाजी फेल, जायसवाल ने लगाई फिफ्टी

Pic Social Media

मुशीर खान ने विश्वकप के दूसरे मैच में आयरलैंड (Ireland) के खिलाफ 106 गेंदों पर 118 रन की पारी खेली। जिसमें 9 चौके और 4 छक्के शामिल थे। मुशीर के शतक की बदौलत टीम इंडिया ने आयरलैंड के खिलाफ 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 301 रन बना डाले। मुशीर के अलावा टीम इंडिया के तरफ से कप्तान उदय सहारन ने 75 रनों की पारी खेली।

भारत (India) द्वारा दिये गए 302 रनों के लक्ष्य के जवाब में आयरलैंड की पूरी टीम महज 100 रनों पर ऑलआउट हो गई। और भारत ने 201 रन के बड़े अंतर से जीत दर्ज की। भारत के तरफ से नमन तिवारी (Naman Tiwari) ने 4 विकेट और सौम्या पांडे ने 3 विकेट लिए।

Pic Social Media

इंडिया ए और इंग्लैंड लायंस (India A and England Lions) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दूसरा अनाधिकारिक टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में पहले खेलते हुए इंग्लैंड लायंस की टीम 152 रन पर ढेर हो गई। जवाब में इंडिया ए ने बनाए 489 रन और 337 रनों की बढ़त बनाई। इस पारी में देवदत्त पडिक्कल ने भी शतक जड़ा और 105 रनों की पारी खेली।

वहीं सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने 160 गेंद पर 161 रन बनाए जिसमें 18 चौके और 5 छक्के लगाए। अंत में सौरभ कुमार ने 77 रन बनाए और स्कोर 489 तक पहुंचा दिया। तो दूसरी तरफ मुशीर के शतक से भारत ने विश्वकप में शानदार जीत दर्ज के अपनी दावेदारी और मजबूत कर ली है।