न्यूज़ इंडिया में इस्तीफ़ों की बाढ़..एक के बाद एक कई विकेट गिरे

TV

नैशनल न्यूज़ चैनल न्यूज़ इंडिया(News India) से बड़ी खबर सामने आ रही है न्यूज़ हेड आशिफ एकबाल को इस्तीफ़ा दिए अभी 24 घंटे भी नहीं बीते कि चैनल से इस्तीफ़ों की झड़ी लग गई।

सबसे बड़ी बात ये कि चैनल की लॉंचिंग टीम का बेहद अहम हिस्सा रहे दिल्ली के ब्यूरो चीफ़ गौरव मिश्रा जिनकी स्टोरी ऑपरेशन अंगूठा से ही चैनल की लॉंचिंग हुई थ। उन्होंने भी इस्तीफा दे दिया है। गौरव चैनल के “ले फॉउंडेशन स्टोन” रखने वालों मे रहे हैं।

साथ ही सीनियर स्पेशल प्रिंसिपल कॉरोस्पोंडट और क्राइम शो के एंकर जिनकी क्राइम पे बेहद शानदार पकड़ रही है अली शरर जिनको कंछावला कांड में शानदार रिपोर्टिंग के लिए बेहद प्रतिष्ठित एवार्ड से भी नवाजा गया था…

भारतीय जनता पार्टी के सबसे प्रबल और बेहतर रिपोर्टरों में शुमार अपनी मेहनत से अलग जगह बनाने वाले बीजेपी में अपने मज़बूत सोर्स के लिए जाने जाने वाले सीनियर प्रिंसिपल कॉरोस्पोंटेड दिपक चौबे और साथ ही आम आदमी पार्टी में अपनी पकड़ और जनरल बीट की रिपोर्टिंग में महारथ हासिल करने वाले अपनी खबर से अपनी पहचान बनाने वाले रिपोर्टरों में शुमार नमित त्यागी ने न्यूज़ इंडिया का दामन छोड़ दिया और इन लोगों ने एक साथ अपना इस्तीफ़ा मैनेजमेंट को भेंज दिया दिलचस्प बात ये है कि ये चारों ही न्यूज़ इंडिया के अहम सदस्य माने जाते रहे हैं और ये लोग एडिटर आशिफ एकबाल की टीम के मज़बूती दर्शाते नज़र आए…

इन लोगों के साथ ही न्यूज़ इंडिया असाइनमेंट पर डिप्टी शिफ़्ट इंचार्ज की भूमिका निभा रहे शिवम कुमार ने भी न्यूज़ इंडिया से इस्तीफ़ा दे दिया है।