नोएडा से दिल्ली जाने वालों को जाम से मिलेगी राहत..पढ़िए पूरी ख़बर

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली दिल्ली NCR नोएडा

Delhi News: नोएडा से दिल्ली जाने वालों के लिए राहत भरी खबर है। आपको बता दें कि दिल्ली में रिंग रोड (Ring Road) पर हनुमान मंदिर (Hanuman Temple) से लेकर कश्मीरी गेट (Kashmiri Gate) और चंदगी राम अखाड़े तक हर दिन लोगों को जाम का झाम सताता है। इस जाम से छुटकारा दिलाने के लिए ट्रैफिक विशेषज्ञों की सलाह पर पुलिस ने अस्थायी तौर पर तीन महत्वपूर्ण बदलाव कर दिए हैं। इसका पहले यहां 10 दिन ट्रायल किया जाएगा। अगर यह व्यवस्था सही साबित होती है तो उसे स्थायी किया जा सकता है।

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।

ये भी पढ़ेंः नोएडा-ग्रेटर नोएडा से दिल्ली जाने वाले..पहले ये ज़रूरी ख़बर पढ़ लीजिए

Pic Social media

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, ट्रैफिक एक्सपर्ट (Traffic Expert) अतुल रंजीत कुमार ने यमुना बाजर स्थित हनुमान मंदिर, कश्मीरी गेट बस अड्डा और चंदगी राम अखाड़ा क्षेत्र में लगने वाले ट्रैफिक जाम का अध्ययन किया। जिसमें उन्होंने पाया कि यमुना बाजार से लेकर चंदगी राम अखाड़े तक मात्र दो किलोमीटर का सफर करने में वाहन चालकों को 20 से 30 मिनट का टाइम लग जा रहा है।
मंगलवार को यहां मंदिर में श्रद्धालुओं के आने पर जाम की समस्या और भी ज्यादा बढ़ जाती है। उन्होंने इसके आधार पर तीन बड़े बदलाव की सिफारिश ट्रैफिक पुलिस और उपराज्यपाल को भेजी थी।

ये भी पढे़ंः DDA के लक्ज़री फ़्लैट्स की बुकिंग को लेकर अच्छी खबर आ गई

ट्रैफिक पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी कि कश्मीरी गेट पर जाम बड़ी समस्या है। इसे समाप्त करने के लिए बदलाव को लेकर सोमवार रात से ट्रायल शुरू किया गया है। अगर इसमें सकारात्मक परिणाम मिलेंगे तो सरकार और संबंधित एजेंसी को इससे अवगत कराया जाएगा और इन बदलावों को स्थायी करने की सिफारिश की जाएगी।

अस्थायी रूप में हुए हैं ये बदलाव

बस अड्डे का गेट 30 मीटर आगे खोला गया

ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, कश्मीरी गेट बस अड्डे का मुख्य गेट रिंग रोड की जगह 30 मीटर आगे युधिष्ठिर सेतु पर खोला गया है। इसके कारण से बस सीधे फ्लाईओवर के नीचे रिंग रोड पर जा रही हैं। पहले उसे 90 डिग्री मुड़कर रिंग रोड पर आना पड़ता था, जिसके चलते यहां जाम लगा रहता था।

सलीमगढ़ बाईपास से यू-टर्न

ट्रैफिक पुलिस ने कश्मीरी गेट बस अड्डे पर निगम बोध घाट की ओस से आते समय प्रयोग होने वाले यू-टर्न को भी बंद कर दिया है। यहां से बसों के मुड़ने पर जाम लगने लगता है। अब बस सलीमगढ़ बाईपास से यू-टर्न लेकर हनुमान मंदिर सेतु होते हुए बस अड्डे में प्रवेश कर रही हैं।

वाहन चालकों को यहां से लेना होगा यू-टर्न

कश्मीरी गेट से निगम बोध घाट की ओर जाने के लिए बनाए गए यू-टर्न को भी अस्थाई तौर पर बंद कर दिया गया है। वाहन चालकों को अब इसकी जगह मोनेस्ट्री से यू-टर्न लेना होगा। इससे उनका सफर कुछ लंबा जरूर होगा लेकिन जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा।