Corona में कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वाले..एक्सपर्ट्स की सलाह पढ़ लीजिए

TOP स्टोरी Trending

Covishield: अगर आप ने भी कोरोना से बचने के लिए कोविशील्ड वैक्सीन (Covishield Vaccine) लगवाई है तो घबराने की बात नहीं है। आपको बता दें कि दवा कंपनियों एस्ट्राजेनेका ने हाल ही में स्वीकारा है कि उनकी वैक्सीन कोविशील्ड के कुछ रेयर साइड इफेक्ट्स भी हो सकते हैं। ऐसे में जिन लोगों ने कोविशील्ड वैक्सीन (Covishield) लगवाई है वो काफी परेशान हैं। आज हम यह जानने की कोशिश करेंगे कि अगर किसी ने कोविशील्ड वैक्सीन लगवाई है तो क्या उसे साइड इफेक्ट्स को लेकर परेशान होने की जरूरत है?
सबसे पहले यह जानना जरूरी है कि सभी दवाओं और टीकों में संभावित दुष्प्रभाव भी होते ही हैं। वैक्सीन बनाना एक कठिन प्रक्रिया है, जिसमें कई टेस्ट और ट्रायल होते हैं। हालांकि, सभी सावधानियों और प्रोटोकॉल को फॉलो करने के बाद भी हर वैक्सीन के कोई न कोई छोटे-मोटे साइड इफेक्ट होते हैं।

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
ये भी पढ़ेंः क्या आपने कोरोना में कोविशील्ड वैक्सीन लगवाई है? ये ख़बर ज़रूर पढ़ें

Pic Social media

एस्ट्राजेनेका की कोविशील्ड वैक्सीन (Covishield Vaccine) भी साइड इफेक्ट से बच नहीं सकी। खबरों के अनुसार तो कोविशील्ड वैक्सीन के बाद कुछ लोगों में थ्रोम्बोसिस विथ थ्रोम्बोसाइटोपेनिया सिंड्रोम (TTS) जैसी खतरनाक बीमारी भी हुई है। जिसमें ब्लड क्लॉटिंग हो जाती है। यूरोपीय औषधि एजेंसी (EMA) ने पुष्टि की है कि वैक्सीन लेने वाले कुछ लोगों में खून के थक्कों जमने के भी मामले सामने आए हैं। इनमें से ज्यादातर मामले 60 साल से कम उम्र की महिलाओं में पाए गए हैं। ये मामले वैक्सीन लेने के दो सप्ताह के भीतर सामने आए थे। यह खबर कई लोगों को परेशान कर सकती है, लेकिन यह जानना जरूरी है कि ये दुर्लभ मामले हैं। ईएमए ने कहा है कि वैक्सीन के फायदे अभी भी जोखिमों से अधिक हैं और इस बात का कोई सबूत नहीं है कि कोविशील्ड सीधे खून के थक्कों का कारण बनती है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भी यह बताया है कि घबराने और वैक्सीन का इस्तेमाल बंद करने की जरूरत नहीं है।

ये भी पढ़ेंः MDH मसाले का इस्तेमाल करने वाले ये ख़बर ध्यान से पढ़ें

क्या आपको चिंता करनी चाहिए?

इसको लेकर जब एक मीडिया एजेंसी ने बीएलके मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल (BLK Max Super Speciality Hospital) में न्यूरोलॉजी के एसोसिएट डायरेक्टर डॉ विनित बांगा से बात की तो उन्होंने बताया कि कोविड-19 वैक्सीन के बारे में चिंता होना जाहिर सी बात है, लेकिन विश्वसनीय जानकारी पर भी भरोसा रखनी चाहिए। कोवैक्सिन और कोविशील्ड दोनों को लेकर काफी टेस्ट हुए हैं। दोनों ने कोरोना जैसी गंभीर बीमारी को रोकने और संक्रमण फैलने के खतरे को कम करने में असरदार काम किया है।’

जानिए क्या है साइड इफेक्ट्स

बात करें इसके साइड इफेक्ट्स की तो दोनों वैक्सीन के लिए सामान्य दुष्प्रभावों में इंजेक्शन वाली जगह पर दर्द, बुखार, थकान, सिरदर्द और मांसपेशियों में दर्द शामिल हैं। ये आमतौर पर कुछ दिनों के अन्दर सही हो जाते हैं और ये संकेत हैं कि शरीर रोग प्रतिरोधक क्षमता का निर्माण कर रहा है। गंभीर दुष्प्रभाव काफी रेयर हैं, जो किसी भी वैक्सीन के साथ हो सकते हैं।

कौन बेहतर? कोवैक्सिन या कोविशील्ड

कोवैक्सिन और कोविशील्ड में से बेहतर वैक्सीन है और कौन सी वैक्सीन हमें लगवानी चाहिए। ये सभी आपके डॉक्टर पर निर्भर करता है। अगर आप वैक्सीन लगवा रहे हैं तो किसी डॉक्टर से पहले सलाह जरूर लें। आखिर में कौन सी वैक्सीन लगवानी है ये निर्णय पूरी तरह आपका है। आप सभी तथ्यों और टीका के रिजल्ट और साइड इफेक्ट्स को ध्यान में रखते हुए इनमें से कोई भी वैक्सीन चुन सकते हैं।