CSIR पदों पर निकली बंपर भर्ती, जानिए एज लिमिट और लास्ट डेट

Trending एजुकेशन

CSIR Bharti 2023: सरकारी नौकरी ( Government Job) की तलाश कर रहे हैं तो CSIR में निकली इन भर्तियों पर अप्लाई कर सकते हैं। Council For Scientific And Industrial Research ने सेक्शन ऑफिसर और असिस्टेंट सेक्शन के पद पर योग्य कैंडिडेट से आवेदन मांगे हैं। रजिस्ट्रेशन चल रहे हैं और अप्लाई करने की अंतिम तारीख 12 जनवरी 2024 है। लास्ट डेट के पहले बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर दें। आपको बताते हैं अब हम भर्ती से जुड़े डिटेल के बारे में।

भरे जाएंगे इतने पद

इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए CISR में सेक्शन ऑफिसर और असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर के तकरीबन 444 पद भरे जाएंगे। ये भी जान लें कि इस पद पर केवल ऑनलाइन अप्लाई ही आप कर सकते हैं। अप्लाई करने के लिए आपको csir.res.in पर जाना होगा। यहां ये आप सारी डिटेल ले सकते हैं और अप्लाई कर सकते हैं।

क्या है सेलेक्शन प्रॉसेस ( Selection Process)

इन पदों पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन एग्जाम के जरिए किया जाएगा। एग्जाम की डेट अभी तक फाइनल नहीं हुई है। एग्जाम के बाद इंटरव्यू और कंप्यूटर प्रोफिशिएंस टेस्ट भी होगा।

इन 444 पदों में से 368 पद पर असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर ( Assistant Section Officer) के हैं और 76 पद सेक्शन ऑफिसर के हैं। आप जिस पद के लिए चाहे अप्लाई कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Civil Judge Recruitment: सिविल जज जूनियर डिवीजन भर्ती के लिए ये है योग्यता, पढ़िए पूरी डिटेल

कौन कर सकता है अप्लाई

इस पद पर अधिकतम 33 वर्ष तक के कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं। जरूरी है कि उनके पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी कि डिग्री हो। डिटेल जा करके आप नोटिस में चेक कर सकते हैं।

कितनी मिलेगी सैलरी

जिनका सिलेक्शन हो जाता है उन्हें 47600 रूपये से लेकर 1,51,000 रूपये तक है। वहीं, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर पद की सैलरी 1,42,400 रूपये तक है।

READ: CSIR Bharti 2023,khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today