अयोध्या-काशी के बाद अब मथुरा की बारी: CM योगी

उत्तरप्रदेश चुनाव 2024 राजनीति

CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और बीजेपी के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कहा कि अयोध्या काशी (Ayodhya-Kashi) के बाद अब मथुरा (Mathura) की बारी है। आपको बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ आगरा एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। इस जनसभा में सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा कि यह पूरा क्षेत्र ब्रज भूमि का भाग है। गिरिराज महराज की यहां बड़ी कृपा है। दुनिया यहां के रज-रज में कृष्ण कन्हैया का दर्शन पाती है। सौभाग्य है कि इस धरती पर रहकर जीवन यापन कर आप सभी लोग भारत माता की सेवा करने में जुटे हैं। अयोध्या और काशी ने अपने लक्ष्यों को पा लिया है। अब ब्रज भूमि का भी नंबर आने वाला है। विकास के लिए अब आपको तरसाने की जरूरत नहीं है। अब आगरा में भी एयरपोर्ट बन रहा है। आगरा भी गंगाजल का सेवन कर रहा है।

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।

ये भी पढ़ेंः Uttrakhand News: इलेक्शन ख़त्म होते ही एक्शन मोड में दिखे CM धामी

Pic Social media

सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने बीजेपी किसान मोर्चा (BJP Kisan Morcha) के राष्ट्रीय अध्यक्ष, फतेहपुर सीकरी (Fatehpur Sikri) के सांसद और प्रत्याशी राजकुमार चाहर (Rajkumar Chahar) को फिर से सदन भेजने की अपील की। सीएम ने निवेदने किया कि घऱ-घर जाइए, वोट का प्रतिशत बढ़ाइए। सीएम ने कहा कि इस माटी के लाल आरकेएस भदौरिया वायु सेनाध्यक्ष के बाद बीजेपी संग मिलकर आपके लिए कार्य करने को तत्पर हैं।

विपक्षियों को कहिए- जाओ, खूब फातिहा पढ़ो

सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस, सपा-बसपा के लोग माफिया और अपराधी को गले का हार बनाकर बेटी-व्यापारी की सुरक्षा में सेंध लगाने का काम कर रहे थे। यह लोग माफिया की कब्र पर जाकर फातिहा पढ़ रहे हैं। चुनाव में इन्हें बोल दीजिए, वोट तो कमल को ही देंगे, तुम लोगों को पांच साल की छुट्टी दी जा रही है, जाओ-खूब फातिहा पढ़ो। हम अयोध्या में रामलला का दर्शन करा रहे हैं तो माफिया का राम-नाम सत्य भी हो रहा है। बीजेपी सरकार है तो यह अद्भुत संयोग है। हमारा नारा राष्ट्रवाद है, न कि जातिवाद। जाति और परिवार की बात करने वाले देश को कमजोर करना चाहते हैं।

ये भी पढ़ेंः Pune की जनता का मूड क्या है? देखिए आजतक का हेलिकॉप्टर शॉट Live

पीएम मोदी ने सबका झूठ किया बेनकाब

सीएम योगी ने आगे कहा कि रामनवमी के दिन भगवान राम का सूर्य तिलक हुआ। एक ओर कांग्रेस, सपा-बसपा के लोग कहते थे कि क्या प्रमाण है कि राम का जन्म अयोध्या में हुआ। यहां तक कहते थे कि राम-कृष्ण हुए ही नहीं थे, जैसे लगता था कि इस सृष्टि के पहले कांग्रेस, सपा-बसपा, ही पैदा हो गई थी। पीएम मोदी का प्रताप है कि इन लोगों का झूठ सबके सामने आ गया और रामलला का मंदिर भी बन गया। पीएम मोदी ने ही अयोध्या में राम मंदिर का शिलान्यास किया और प्राण-प्रतिष्ठा भी की। सूर्य तिलक के समय पीएम भले ही अयोध्या में मौजूद नहीं थे, लेकिन उनका पूरा मन अयोध्या में ही था। 500 वर्ष बाद रामलला को अपनी जन्मभूमि पर ही जन्मोत्सव मनाने का अवसर प्राप्त हुआ। भारत ने साबित कर दिया कि जो भी कौम विरासत का सम्मान करेगा, उसे दुनिया में सम्मान मिलेगा।

पाकिस्तान की आबादी से अधिक लोग भारत में गरीबी रेखा से उठे

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एक तरफ विरासत का सम्मान तो दूसरी तरफ विकास के काम भी हो रहे हैं। 1947 में पाकिस्तान भारत से अलग हुआ था। भारत में 80 करोड़ लोगों को फ्री में राशन दिया जा रहा है और पाकिस्तान में 23 करोड़ जनता भूख से मरने को मजबूर है। पाकिस्तान की आबादी से ज्यादा लोगों को पीएम मोदी के नेतृत्व में दस वर्ष में गरीबी रेखा से उठाकर खुशहाल व स्वावलंबी जीवन दिया गया। कांग्रेस और सपा वाले गरीबों के हकों पर डकैती डालने के लिए जनधन अकाउंट नहीं खोलते थे। गरीब सर्दी में ठिठुरता था तो बरसात में भूखा ही रहता था, लेकिन मोदी जी के राज में ‘सबका साथ-सबका विकास’ के आधार पर योजनाओं का लाभ मिल रहा है। सुविधा सबको, लेकिन तुष्टिकरण किसी का नहीं।

आपके सांसद पूरे देश में किसानों के लिए कार्य कर रहे हैं

सीएम योगी ने कहा कि बीजेपी सरकार ने विरासत और विकास का अद्भुत संगम प्रस्तुत किया है। पीएम कृषि सिंचाई योजना, पीएम किसान बीमा योजना, पीएम किसान सम्मान निधि के पीछे पीएम मोदी का नेतृत्व-मार्गदर्शन है तो संगठन के माध्यम से देश में ले जाने का काम बीजेपी किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और आपके सांसद राजकुमार चाहर कर रहे हैं। आपके लिए गौरव की बात है कि आपके सांसद पूरे देश के किसानों के लिए काम कर रहे हैं। आपका दायित्व बनता है कि राम-कृष्ण पर प्रश्न खड़े करने वालों, गंगाजल के लिए तरसाने वालों को वोट के लिए तरसा दीजिए।

इस मौके पर पूर्व वायुसेनाध्यक्ष आरकेएस भदौरिया, केंद्रीय मंत्री/आगरा के सांसद एसपी सिंह बघेल, यूपी की कैबिनेट मंत्री बेबीरानी मौर्या, राज्यसभा सांसद नवीन जैन, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष सिंह, जिलाध्यक्ष गिरिराज सिंह कुशवाहा, विधायक रानी पक्षालिका सिंह, भगवान सिंह कुशवाहा, धर्मपाल सिंह, छोटेलाल वर्मा, राजेश चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. मंजू भदौरिया, पूर्व मंत्री चौधरी उदयभान सिंह आदि मौजूद रहे।