हरियाणा में गुंडई नहीं चलेगी: CM नायब सिंह सैनी

दिल्ली NCR

CM Nayab Singh Saini: हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी (CM Nayab Singh Saini) ने प्रदेश के दबंगों को सख्त चेतावनी दे दी है। आपको बता दें कि सीएम सैनी (CM Saini) ने हरियाणा (Haryana) के व्यापारियों को मिल रही धमकियों पर संज्ञान लेते हुए चेतावनी दी है कि या तो दबंग दबंगई छोड़ दें या फिर कड़े एक्शन भुगतने के लिए तैयार हो जाएं। पुलिस (Police) किसी भी सूरत में दबंगई को बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि व्यापारियों की सुरक्षा में किसी प्रकार की कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। सीएम सैनी ने बहादुरगढ़ (Bahadurgarh) में आयोजित विजय संकल्प रैली के दौरान ये बात कही।
ये भी पढ़ेंः BJP से घबरा गई है कांग्रेस पार्टी..हरियाणा के CM नायब सिंह सेनी ने किया बड़ा हमला

Pic Social media

सीएम नायब सैनी ने कहा कि कांग्रेस की हालत ऐसी हो गई है कि उनके पास टिकट लेने वाला कोई बचा ही नहीं है। कोई कांग्रेस से चुनाव लड़ना नहीं चाह रहा है। इसलिए कांग्रेस अब तक प्रत्याशियों की घोषणा नहीं कर पाई है। उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि 55-60 साल में जो कांग्रेस (Congress) देश में गरीबी कम नहीं कर पाई, वो अब कैसे एक झटके में गरीबी कम कर सकती है। कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को अब बताना चाहिए कि उनके पास ऐसा कौन सा अलादीन का चिराग है, जिसके सहारे वह एक झटके में गरीबी को खत्म करने का काम करेंगे।

ये भी पढ़ेंः महाराष्ट्र के कल्याण में किसका होगा ‘कल्याण’..देखिए आजतक का हेलिकॉप्टर शॉट

कांग्रेस के झूठ से लोगों को बचाना है

मुख्यमंत्री सैनी ने आगे कहा कि कांग्रेस के इस झूठ से लोगों को बचाना चाहिए। कांग्रेस झूठ बोलकर लोगों को बरगलाने की कोशिश कर रही है। कांग्रेस 55 साल में गरीबी नहीं हटा पाई लेकिन, बीजेपी ने अपने 10 सालों में गरीबों के लिए अनेक योजना बनाई।

पूर्व सीएम को लेकर कही ये बात

सीएम ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा और राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा पर भी जुबानी हमला बोला। उन्होंने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा के कार्यकाल में किसानों को दो रुपए के चेक मिलते थे। जबकि मनोहर सरकार ने करोड़ों रुपए किसानों को खराब फसल का मुआवजा दिया है। कांग्रेस किसानों को लेकर कैसे ठगने का काम करती है, इस बात का उदाहरण यह है कि राजस्थान में 5 साल पहले चुनाव में कांग्रेस ने कर्ज माफी का नारा देकर वोट हड़पने का काम किया, लेकिन किसी का एक रुपया भी कर्ज माफ नहीं की।