7x वेलफेयर टीम-नोएडा ट्रैफिक पुलिस का मिशन सड़क सुरक्षा

दिल्ली NCR नोएडा

हर दिन सैंकड़ों लोगों की दुर्घटना की वजह से जान चली जाती है। क्योंकि या तो उन्हें सड़क सुरक्षा की जानकारी नहीं होती..या फिर वो जानबूझ कर इसे नज़रअंदाज़ करते हैं।

इसी को ध्यान में रखकर 7x वेलफेयर टीम ने नोएडा ट्रैफिक पुलिस के सहयोग और ट्रैफिक वालंटियर्स के साथ मिलकर एक मिशन चलाया। जिसमें नोएडा सेक्टर 104, हाजीपुर पर लोगो को इस ठंडी के मौसम में सतर्क रहते हुए यातायात के नियम का सख्ती से पालन करने के बारे में समझाया।

वाहन चालकों को कोहरे में तेज न चलने के सलाह देते हुए लेंन में रहते हुए वाहन चलाने के बारे में बताया गया। वहीं ऑटो चालको को ज्यादा सवारियां न बैठाकर लेंन में रहते हुए धीमे चलने के बारे में सलाह दी गई।

ट्रैफिक पुलिस ने दो पहिया वाहन चालकों और सवारियों को आईएसआई हेलमेट लगाने के बारे में बताया और प्लास्टिक हेलमेट न लगाने की सलाह दी। साथ ही सबने शपथ लिया और नई वर्ष को दुर्घटना मुक्त 2024 वर्ष का लक्ष्य रखा।

आने वाले समय मे और जगहों पर ऐसे सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाकर लोगो को जागरूक करते रहंगे।

धन्यवाद
7X वेलफेयर टीम