31 जनवरी के बाद बंद हो जाएगा आपका FasTag..जानिए वजह

TOP स्टोरी Trending

FasTag News : जनवरी का महीना बीतने ही वाला है, और नए महीने यानी फरवरी से ही देशभर में बहुत सारी चीजों में बदलाव देखने को मिलेगा। आपको बता दें कि 31 जनवरी के बाद से आपके FasTag के नियमों में भी बड़ा बदलाव लागू हो जाएगा। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (National Highway Authority of India) ने वन व्हीकल वन फास्टैग की मुहिम पर जोर देते है कि, जिनकी केवाईसी (KYC) पूरी नहीं है ऐसे फास्टैग को 31 जनवरी 2024 के बाद बैंकों द्वारा ब्लैकलिस्ट (Blacklist) कर दिया जाएगा। इस परेशानी से बचने के लिए, आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि नवीनतम फास्टैग का केवाईसी पूरी है या नहीं। सरकार की इस मुहिम से नेशनल हाईवे पर वाहन चलाने का एक्सपीरियंस और भी ज्यादा बेहतर हो जाएगा।

ये भी पढ़ेंः Delhi मेट्रो में सफर करने वाले इस खबर को ध्यान से पढ़ें

NHAI द्वारा जारी किए गए अपडेट में यह भी बताया गया है कि केवल नवीनतम फास्टैग अकाउंट ही एक्टिव होगा। आगे की सहायता या सवालों के लिए, FASTag यूजर निकटतम टोल प्लाजा या अपने संबंधित जारीकर्ता बैंकों के टोल-फ्री ग्राहक सेवा नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले NHAI को शिकायत मिली थी कि एक ही गाड़ी के लिए कई FASTags जारी किए गये हैं, और KYC भी नहीं हुआ है, जिसके बाद NHAI ने यह नियमों में बदलाव किया है। जारी किए गए बयान में इस बात पर भी प्रकाश डाला गया कि FASTags को कभी-कभी जानबूझकर गाड़ी की विंडस्क्रीन पर नहीं लगाया जाता है, जिसकी वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग उपयोगकर्ताओं को टोल प्लाजा पर अनावश्यक देरी होती है और परेशानी का सामना करना पड़ता है।

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने इसको लेकर कहा कि देश में फास्टैग ने इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन में क्रांति ला दी है। 98 फीसदी के पेनेट्रेशन रेट और 8 करोड़ से ज्यादा उपयोगकर्ताओं के साथ फास्टैग काफी तेज सिस्टम बन गया है। वन व्हीकल, वन फास्टैग से राष्ट्रीय राजमार्ग उपयोगकर्ताओं के लिए आसानी होगी और नेशनल हाईवे पर और बेहतर एक्सपीरियंस मिलेगा।