Delhi मेट्रो में सफर करने वाले इस खबर को ध्यान से पढ़ें

Trending दिल्ली दिल्ली NCR

Delhi Women Thiefs Metro: दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले इस खबर को ध्यान से पढ़ें। दिल्ली मेट्रो में महिला चोर काफी सक्रिय हैं। यात्रियों की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ (CISF) ने लगभग 8 महिला चोरनियों को पकड़ा है। इन महिलाओं को करोल बाग मेट्रो स्टेशन से पकड़ा गया है। सभी को मेट्रो पुलिस के हवाले कर दिया गया। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः मेट्रो में सफर करने वालों के लिए बड़ी और ज़रूरी ख़बर..ज़ल्दी पढ़ें

Pic Social Media

आजकल महिला चोरनी गैंग का आतंक हर तरफ फैल रहा है। भीड़-भाड़ वाले मार्केट से लेकर मेट्रो के अंदर और फैक्ट्री में भी ये चोरी की वारदात को अंजाम दे रही है। ऐसे ही एक मामले में सीआईएसएफ की टीम ने महिला गिरोह का भंडाफोड़ कर करोलबाग मेट्रो स्टेशन से 8 महिलाओं को पकड़ा है। बाद में उन्हें मेट्रो पुलिस के हवाले कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक पकड़ी गई महिलाओं की पहचान रीता, सुमित्रा, संध्या, करीना, पूजा, सानिया, वंदना और रेखा के रूप में की हुई है।

कुछ संदिग्ध महिलाएं ग्रुप बनाकर घूमती हुई देखी

सीआईएसएफ अधिकारी ने बताया कि राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर कुछ संदिग्ध महिलाएं ग्रुप बनाकर घूमती हुई देखी गई। जब जवानों को उनपर शक हुआ तो उन्होंने उस महिला गैंग का पीछा करके नजर रखना शुरू किया। देखा की वह लोग मेट्रो पकड़कर झंडेवालान मेट्रो स्टेशन पर उतर गई। लेकिन सीआईएसएफ की टीम को देखकर वह महिलाएं फिर से मेट्रो में चढ़ गई।

8 महिलाओं को करोलबाग मेट्रो स्टेशन से पकड़ लिया

लेकिन टीम ने पीछाकर 8 महिलाओं को करोलबाग मेट्रो स्टेशन से पकड़ लिया। फिर उनके बारे में करोलबाग मेट्रो पुलिस को सूचना दी गई। और उन सभी महिलाओ को कंट्रोल रूम में पूछताछ के लिए लाया गया। मेट्रो स्टेशन पर आसूचना विभाग की महिला प्र.आ. सीमा और करोल बाग मेट्रो स्टेशन पर ड्यूटी में तैनात महिला आरक्षक कल्पना दास के द्वारा उन्हें चेक किया। एक पुलिसकर्मी ने उन महिलाओं की जांच की तो उनके पास से 2,975 रुपए कैश मिला।

स्टेशन कंट्रोलर के द्वारा डीएमआरपी थाना राजा गार्डन को कॉल किया गया लेकिन कोई शिकायतकर्ता नहीं होने की वजह से दिल्ली मैट्रो रेल पुलिस के द्वारा स्टेशन कंट्रोलर को महिलाओं को पेनल्टी काटकर मेट्रो परिसर से बाहर करने के लिए बोला गया। जिसके बाद स्टेशन कंट्रोलर के द्वारा प्रति महिला चोर को रुपये 330 ( 200+ 130) का पेनल्टी काटने के बाद स्टेशन परिसर से बाहर कर दिया गया।

क्योंकि पुलिस को उस समय कोई भी शिकायतकर्ता नहीं मिला। इसलिए फाइन लगाकर उन्हें स्टेशन परिसर से बाद में बाहर कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार इन महिलाओं को पहले भी स्पेशल टीम द्वारा विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन पर पकड़ा गया था। ये सभी महिला चोर गैंग दोपहर डेढ़ बजे के आसपास शादीपुर मेट्रो स्टेशन से प्रवेश किया था ओर उन्होंने शादीपुर से मोती नगर मेट्रो स्टेशन तक का 10 रुपये का टिकट ले रखा था।