योगी सरकार का बड़ा तोहफ़ा..UP में इन जगहों पर बनेंगे 7 हाईवे

दिल्ली NCR

UP News: उत्तर प्रदेश से खुश कर देने वाली खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण यानी NHAI यूपी में जल्द ही सात नई परियोजनाओं का निर्माण कार्य शुरू कराने जा रहा है। इन परियोजनाओं की कुल लंबाई 283 किमी होगी, जिन्हें बनाने के करीब 11905 करोड़ रुपये खर्च होंगे। कानपुर रिंग रोड (Kanpur Ring Road) , शाहजहांपुर-शाहाबाद बाईपास, मथुरा-हाथरस (Mathura-Hathras)-बदायूं बरेली तथा मुरादाबाद ठाकुरद्वारा (Moradabad Thakurdwara) फोर-सिक्स लेन (Six Lane) का काम इन परियोजनाओं का हिस्सा हैं।

ये भी पढ़ेंः न्यू ईयर से पहले UP में पुलिस कांस्टेबलों को CM योगी का बम्पर गिफ़्ट

Pic Social Media

NHAI की तरफ से प्राप्त सूचना के अनुसार शाहजहांपुर से शाहाबाद बाईपास को फोर लेन में बदला जाएगा। इसके पैकेज 2-ए के टेंडर को स्वीकृत किया गया है। बता दें कि इसकी कुल लंबाई 34.9 किमी. होगी और इस पर करीब 947.74 करोड़ रुपये खर्च होने हैं। इसी तरह कानपुर रिंग रोड एनएचडीपी फेज-एक का टेंडर भी जारी हो गया है। इसकी लंबाई 24,559 किमी तथा लागत 1796 करोड़ आएगी।

बरेली-पीलीभीत-सितारगंज मार्ग बनेगा फोर-तेन

इसी परियोजना के तहत बरेली-पीलीभीत-सितारगंज सेक्शन के पैकेज एक का फोर-लेन किया जाएगा। जिसकी टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। इस परियोजना की लंबाई 32.5 किमी और इस परियोजना में करीब 1391.64 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इसी मार्ग के पैकेज दो का काम भी किया जाना है। जिसकी कुल लंबाई 38.3 किमी और लागत 1484.19 करोड़ रुपये है।

मथुरा-हाथरस-बदायूं बरेली जुड़ेंगे फोर लेन से

मथुरा-हाथरस-बदायूं बरेली फोर लेन सड़क का काम भी मंजूर हुआ है। इस मार्ग के पैकेज दो की लंबाई 57.1 किमी और इसकी लागत 2289.52 करोड़ रुपये है। इसी परियोजना के पैकेज तीन की लंबाई 56.4 किमी और लागत 2009.11 करोड़ रुपये है। इस परियोजना का भी काम जल्दी ही शुरु होगा।

मुरादाबाद-ठाकुरद्वारा पैकेज दो का काम जल्द होगा शुरू

मुरादाबाद-ठाकुन्दद्वारा पैकेज-दो का काम भी मंजूर हो गया है और टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। एनएच-734 पर चार से छह लेन का यह मार्ग बनाया जाएगा। परियोजना की लंबाई 38.77 किमी. और लागत 2006.82 करोड़ रुपये है।

दो परियोजनाओं का काम ईपीसी मोड पर

इनमें से कानपुर रिंग रोड और मुरादाबाद-ठाकुरद्वारा हाइवे का निर्माण कार्य ईपीसी मोड पर किया जाना है। इस परियोजना की भी टेंडर प्रक्रिया पूरी करने के साथ ही लेटर आफ इंटेट जारी कर दिया गया है। ईपीसी मोड के तहत इस परियोजना की लागत सरकार वहन करेगी।