यमुना प्राधिकरण प्लॉट आवंटन की खुली लॉटरी..इनकी हुई चांदी

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Greater Nodia News: यमुना प्राधिकरण प्लॉट आवंटन की खुली लाटरी का आयोजन ड्रॉ सेक्टर पी-3 के सामुदायिक केंद्र में हुआ। करीब आठ घंटे तक चली प्रक्रिया में 1.30 लाख आवेदकों में से 1184 लोगों को प्लॉट आवंटित किए गए। इस योजना में प्लॉट मिलने वालों के चहरे की खुशी देखते ही बन रही थी। सफल आवेदकों की सूची प्राधिकरण (Authority) की वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी।
ये भी पढ़ेंः Noida:ट्रेन से बैग चोरी.. रेलवे भरेगा इतने लाख जुर्माना

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः सावधान! दिल्ली-NCR की गाड़ियां हो रही है ज़ब्त
बता दें कि यीडा (Yeida) ने 1184 आवासीय भूखंडों की योजना निकाली थी। इसमें 120, 162, 200, 500, 1000 और 2000 वर्गमीटर वाले प्लाट शामिल थे। योजना में 1,30,537 लोगों ने आवेदन किए थे। अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी विपिन जैन की अध्यक्षता में बनी कमेटी की देखदेख में ड्रॉ प्रक्रिया बुधवार सुबह 10 बजे शुरू की गई। सबसे पहले 120 वर्गमीटर के आवेदकों की पर्ची निकाली गई। सामान्य वर्ग में पहली पर्ची रजनी गुप्ता की निकली। हालांकि वह ड्रॉ स्थल पर उपस्थित नहीं थी। प्लॉटों की हर श्रेणी में सबसे पहले किसान कोटे और दिव्यांगों के लिए आरक्षित प्लॉटों की पर्ची निकाली गई। ड्रा के दौरान आवेदक अपनी पर्ची निकलने का इंतजार करते रहे।
बॉक्स के ठीक से नहीं घूमने पर जताई आपत्ति
ड्रा में शामिल होने आए कुछ आवेदक संतुष्ट नहीं दिखे। उन्होंने पर्ची से भरे बॉक्स के ठीक से नहीं घूमने की शिकायत की। किसान कोटे से फॉर्म भरने वाले रविंद्र समेत कई लोग ड्रा प्रक्रिया से खुश नहीं थे। उनका कहना था कि बॉक्स के बराबर नहीं घूमने से केवल ऊपर पड़ी पर्चियां ही निकाली गईं।
यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ़ अरुणवीर सिंह ने कहा कि आवासीय भूखंडों का ड्रॉ ईमानदारी और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराया गया। आवेदकों की संतुष्टि के लिए कुछ पर्चियों का सत्यापन भी कराया गया। पारदर्शिता के लिए लाइव प्रसारण कराया गया। सफल आवेदकों की सूची वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी।
सफल आवेदकों की हुई चांदी
यमुना प्राधिकरण (Yamuna Authority) में जमीन का रेट करीब 25000 रुपये प्रति वर्गमीटर है। जबकि बाजार कीमत दोगुनी है। यीडा 200 वर्गमीटर का प्लॉट करीब 50 लाख में आवंटित करता है। जबकि पहले ही दिन इसकी मार्केट वैल्यू करीब एक करोड़ रुपये आंकी जा रही है। इसी तरह 300, 500, 1000, 2000 और 3000 4000 वर्गमीटर तक के प्लाटों की बाजार दरें खासी ज्यादा हैं।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi