Worldcup 2023: एक गलती..और हार गया विश्व विजेता

क्रिकेट WC खेल

कुमार विकास, ख़बरीमीडिया

भारत की मेजबानी में खेले जा रहे क्रिकेट विश्वकप(Cricket Worldcup) के पहले मैच में न्यूज़ीलैंड ने इंग्लैंड को 9 विकेट से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। न्यूज़ीलैंड के तरफ से डेवोन कॉन्वे और रचिन रवींद्र ने नाबाद शतकीय पारी खेली।

ये भी पढ़ें: Worldcup 2023: शुभमन गिल को डेंगू..कौन लेगा उसकी जगह?

pic-social media

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 2019 विश्वकप विजेता टीम को 50 ओवर में 282 रन पर रोक दिया। इंग्लैंड की तरफ से सबसे अधिक रन रूट ने 77 रन बनाए तो वहीं न्यूज़ीलैंड के तरफ से मैट हेनरी ने 3 विकेट तो स्पिनर मिचेल सैंटनर और ग्लेन फिलिप्स को दो-दो सफलता मिली। ट्रेंट बोल्ट और रचिन रवींद्र ने एक-एक विकेट लिए।

ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा, क्रिकेट विश्वकप और नया रिकॉर्ड..जानिए सबकुछ

283 रन का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड टीम को पहला झटका 10 रन क्व स्कोर पर ही मिल गया जब करन ने यंग को शून्य के स्कोर पर आउट कर दिया लेकिन इसके बाद इंग्लैंड की टीम पूरे मैच विकेट के लिए तरसती रही।

न्यूजीलैंड ओपनर बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे ने 121 गेंदों पर नाबाद 152 रन बनाये जिसमे 19 चौके और 3 छक्के शामिल थे ।डेवोन कॉन्वे का साथ दिया रचिन रवींद्र ने जिन्होंने ने न्यूज़ीलैंड के तरफ से विश्वकप के इतिहास में सबसे तेज और सबसे कम उम्र में शतक लगाया।रचिन रवींद्र ने 96 गेंदों में नाबाद 123 रन की पारी खेली जिसमे 11 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के शामिल थे।

6 अक्टूबर को विश्वकप के दूसरे मैच में पाकिस्तान का मुकाबला नीदरलैंड से होगा। जबकि भारत अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगा

READ: World Cup Cricket-Team India-khabrimedia-Latest Sports News-Top News Cricket