World Cup: विश्वकप में न्यूजीलैंड ने लगाई जीत की हैट्रिक

क्रिकेट WC खेल

कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
World Cup: चैनई के एमए चिदंबरम स्‍टेडियम में खेले जा रहे विश्वकप के 11वें मैच में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की है। न्यूजीलैंड के तरफ से डेरिल मिशेल (Daryl Mitchell) ने नाबाद 89 रन तो वहीं चोट की वजह से रिटायर हर्ट हुए कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने शानदार 78 रनों की पारी खेली। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बांग्लादेश (Bangladesh) को पहले बैटिंग करने का मौका दिया जिसके बाद बांग्लादेश ने 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 245 रन बनाए। बांग्लादेश के तरफ से मुश्फिकुर रहीम (Mushfikur Rahim) ने 66, कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने 40 और महमुदुल्लाह ने 41 रन की पारी खेली।
ये भी पढ़ेंः भारत-पाकिस्तान मैच से पहले अच्छी ख़बर

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले शुभमन पर बड़ा अपडेट
न्यूजीलैंड के तरफ से तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) ने मैच की पहली ही गेंद पर लिट्टन दास को आउट कर के एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया, बोल्ट न्यूजीलैंड के तरफ से विश्वकप में पहली गेंद पर विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने। मैच में ट्रेंट बोल्ट ने 2 विकेट लिए इसके अलावा लॉकी फर्ग्यूसन ने 3 विकेट और मैट हेनरी ने 2 विकेट लिए तो वहीं मिच सेंटनर और ग्लेन फिलिप्स को भी 1-1 विकेट मिले।

Pic Social Media

246 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम को भी 12 रन के स्कोर पर पहला झटका तब लगा जब फॉर्म में चल रहे रचिन रवींद्र केवल 9 रन बनाकर मुस्तफिजुर रहमान को अपना विकेट दे बैठे। लेकिन इसके बाद डेवोन कॉनवे (40) रन ने कप्तान विलियमसन के साथ 80 रनों की साझेदारी कर टीम को मजबूत शुरुआत दी। फिर इसके बाद विलियमसन ने डेरिल मिशेल के साथ शतकीय साझेदारी कर टीम को विश्वकप में तीसरी लगातार जीत दिलाई।

Pic Social Media

न्यूजीलैंड की टीम 3 जीत के साथ पॉइंट टेबल में पहले स्थान पर काबिज़ है। अब न्यूजीलैंड का चौथा मैच अफगानिस्तान से 18 अक्टूबर को चैनई में और 5वां मैच 22 अक्टूबर को मेजबान भारत से धर्मशाला में खेला जाना है।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi