Punjab News: करमजीत को सांसद बनाइए..काम करवाने का पासवर्ड मैं दूंगा: CM मान

चुनाव 2024 पंजाब राजस्थान

CM Bhagwant Mann News: पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने शनिवार को फरीदकोट लोकसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के प्रत्याशी करमजीत अनमोल (Karamjeet Anmol) के समर्थन में बाघापुराना (Baghapurana) की सुभाष मंडी में रैली की। इस दौरान सीएम मान ने कहा कि करमजीत अनमोल को बस एक बार संसद की सीढ़ियां चढ़ा दो, उसे काम करवाने का पासवर्ड मैं दे दूंगा। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab: सुखबीर बादल ने धर्म का इस्तेमाल स्वार्थ के लिए किया: CM मान

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
सीएम मान ने कहा कि करमजीत अनमोल (Karamjeet Anmol) को बस एक बार संसद की सीढ़ियां चढ़ा दो, उसे काम करवाने का पासवर्ड मैं दे दूंगा। फिर देखना फरीदकोट का कोई काम नहीं रुकेगा, क्योंकि जब मैं संसद में था तो उसी पासवर्ड के जरिए पूरे प्रदेश के काम करवाकर लाता था। अब जब प्रदेश के सभी 13 सांसद संसद में होंगे तो सोचो क्या-क्या हो जाएगा, क्योंकि मेरे पास वहां से काम करवाकर लाने का अनुभव है।

सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने अपने संबोधन में कहा कि जब वह चुनाव लड़ रहे थे तो विरोधी कहते थे कि यह कलाकार क्या चुनाव लड़ेगा, कौन इसे वोट देगा। जब जीत गया तब पता चला कि कलाकार क्या होता है। आज वही बात करने वाले विरोधी यह सोच रहे हैं कि यह कभी हटेगा भी कि नहीं।

आज जब हम गांवों में जाते हैं तो लोग बताते हैं कि उनके गांव के 8 से 10 लोगों को नौकरी मिली है। हमने अब गोइंदवाल साहिब का थर्मल प्लांट भी खरीद लिया है। प्रदेश विकास तेजी से हो रहा है और खजाने में पैसा आ रहा है जो लोगों पर खर्च किया जा रहा है। इस जनसभा को पंजाबी कलाकार बिन्नू ढिल्लों, देव खरौद के अलावा स्पीकर कुलतार सिंह संधवां समेत अन्य विधायकों ने भी संबोधित किया।

सीएम मान ने विरोधियों पर साधा निशाना

विरोधियों पर हमला बोलते हुए सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने सबसे ज्यादा सुखबीर सिंह बादल पर तंज कसे। बोले थोड़ी सी गर्मी में निकलने पर ही सुखबीर बीमार हो जाते हैं तो वह आगे क्या करेंगे। उन्होंने कहा कि धर्म तब ही खतरे में क्यों आ जाता है जब सुखबीर सत्ता में नहीं होते हैं। बेअदबी के मुद्दे पर मान ने कहा कि गांवों के बुजुर्ग का कहना है कि अकाली दल को वोट देना गुरु साहिब की वाणी की दोबारा से बेअदबी करने वाली बात होगी। इसलिए अब लोग उन्हें वोट नहीं देंगे।

ये भी पढ़ेः पंजाब के CM मान का बड़ा दावा..AAP के समर्थन के बिना नहीं बन सकती केंद्र में सरकार

महिलाओं को 1000 रुपये देने का वादा जल्द होगा पूरा

साल 2022 के विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) से पहले प्रत्येक महिला को 1000 रुपये देने के वादे पर सीएम मान ने कहा है कि पंजाब में इसे वादे को जल्द पूरा कर दिया जाएगा। वह इसके लिए सभी तरह की प्लानिंग कर चुके हैं। हालांकि बाकी सभी गारंटियां आप की तरफ से पूरी कर दी गई हैं। अपने भाषण के आखिर में सीएम भगवंत मान ने कहा कि करमजीत और मैं 2 सत्य हैं। दोस्त का मतलब ही 2 सत्य हैं। हम इसी पर चलते हुए काम करते रहेंगे। इसलिए मेरे सच्चे दोस्त को जरूर वोट दें।

सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने लोगों से अपील की कि आप लोग नीचे के काम जैसे-कैसे चुनाव लड़ना है, सीएम भगवंत मान का रोड शो कैसे निकालना है, बूथ कैसे लगाने हैं, संभाल लो, बाकी ऊपर वालों को मैं बोलने नहीं दूंगा। इनका इलाज मैंने ढूंढ लिया है।

बीजेपी प्रत्याशी पर कसा तंज: सीएम मान

सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने बीजेपी प्रत्याशी हंस राज हंस पर तंज कसा। बोले, दूसरे प्रत्याशियों का हाल तो आप जान ही चुके हैं, एक तो हमारा ही दोस्त है, मगर उसका भी कोई कसूर नहीं है। उसकी पार्टी ही गलत है। वह भी क्या करे। लीडर खुद साइड पर बैठे हैं और उन्हें मैदान में उतार दिया है। आरोप मेरे ऊपर लगाया जा रहा है कि मैंने किसानों को भड़काया है। जब आपने उनकी बात ही नहीं सुननी तो वह अपनी बात तो रखेंगे ही। बैरियर लगाकर उन्हें दिल्ली जाने से रोका गया है।