न्यूजीलैंड vs इंडिया मैच में किसका रुकेगा विजय रथ

क्रिकेट WC खेल

कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
World Cup: विश्वकप के 21वें मैच में आज पॉइंट टेबल में टॉप पर विराजमान न्यूजीलैंड (New Zealand) का मुकाबला मेजबान भारत से खेला जाना है। इस विश्वकप (World Cup) में अभी तक दोनों ही टीम अपने सभी 4-4 मैच जीत कर धर्मशाला पहुँची है जहां दोनों के बीच नंबर बनने की लड़ाई देखने को मिलेगी। भारत (India) ने अपने शुरुआती 4 मैच में ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, और बांग्लादेश को बड़े अंतर से हराकर 8 पॉइंट के साथ दूसरे स्थान पर है तो वहीं न्यूजीलैंड ने अपने पहले के चारों मैच में 2019 विश्वकप विजेता इंग्लैंड, नीदरलैंड, बांग्लादेश और अफगानिस्तान को हराकर 8 पॉइंट के साथ पहले स्थान पर है।

ये भी पढ़ेंः World Cup: त्रिदेव ने ठाना है ‘विश्वकप’ हमारा है

ये भी पढ़ेंः विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया की लगातार दूसरी जीत,पाक को 62 रन से हराया

ऐसे में जब हिमांचल प्रदेश के धर्मशाला में दोनों ही टीम आमने-सामने होगी तो यहां लड़ाई पॉइंट टेबल में नंबर-1 बनने के लिए भी होगी। यही नहीं टीम इंडिया 2019 विश्वकप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हार का बदला भी लेने उतरेगी, क्योंकि यह वही न्यूजीलैंड की टीम है जिसने धोनी को रन आउट कर के 130 करोड़ भारतीय के सपने को चकनाचूर कर दिया था और टीम इंडिया को सेमीफाइनल बहुत ही करीबी हार देखने को मिली थी।
न्यूजीलैंड और भारत अभी तक वनडे में 116 बार एक दूसरे के खिलाफ मैच खेले है जिसमे टीम इंडिया 58 बार मैच जीती तो न्यूजीलैंड 50 मैच जीतने में सफल रही है,ये आंकड़े बता रहे है कि हर मैच में कैसे दोनों ही टीम के भी काटें की टक्कर देखने को मिली है।

वहीं बात अगर विश्वकप की करे तो दोनों ही टीम वनडे विश्वकप में कुल 8 बार एक दूसरे से भिड़ी है जिसमे न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी रहा है और उसने 5 मैच जीते है जबकि भारत केवल 3 मैच जीतने में सफल रहा है। यही नहीं भारत ने आखिरी बार न्यूजीलैंड को विश्वकप में 2003 में हराया था।
धर्मशाला में कैसा रहा है प्रदर्शन
बात अगर धर्मशाला स्टेडियम की करे तो यहां टीम इंडिया का रिकॉर्ड कुछ खट्टा और मिठा जैसा रहा है क्योंकि यहां भारत ने खेले अपने 4 मैचो ने 2 में ही जीत दर्ज की है जबकि 2 में हार का सामना करना पड़ा है ।भारतीय टीम को इस पिच पर इंग्लैंड और श्रीलंका ने मात दी है जबकि भारत वेस्टइंडीज और आज के मुकाबले की विरोधी टीम न्यूजीलैंड को मात देने में कामयाब रही है।

इस मैदान पर किंग कोहली ने 3 मैच खेले है और पहला मैच इंग्लैंड के खिलाफ छोड़ दे तो बाकी के 2 मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 85 रन और वेस्टइंडीज के खिलाफ 127 रनों की शतकीय पारी खेली है।ऐसे में क्रिकेट फैन अपने सबसे पसंदीदा क्रिकेटर विराट कोहली से एक और शतक की उम्मीद जरूर लगाएं है।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi