विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया की लगातार दूसरी जीत,पाक को 62 रन से हराया

क्रिकेट WC खेल

कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
World Cup: विश्वकप में शुरुआती 2 मैच हार कर मुश्किल दौर से गुज़र रही ऑस्ट्रेलिया टीम ने पाकिस्तान को 64 रनों से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की है। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया टीम पॉइंट टेबल में 4 अंकों के साथ चौथे स्थान पर आ गई है।
बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को बैटिंग करने का न्योता दिया जिसे ऑस्ट्रेलिया ने बखूब भुनाया और पहले विकेट के लिए डेविड वार्नर और मिशेल मार्श ने 259 रनों की बेहतरीन पार्टनरशिप कर डाली। डेविड वार्नर ने 124 गेंदों पर 14 चौके और 9 छक्के की मदद से 163 रनों की बड़ी पारी खेली और उनका साथ दिया मिशेल मार्श ने जिन्होंने ने 108 गेंदों में 121 रन बनाए, मार्श ने 10 चौके और 9 छक्के लगाए। एक समय 400 के ऊपर रन बनाती दिख रही ऑस्ट्रेलिया की टीम आखिरी के 10 ओवर में 60 के करीब ही रन बना सकी और 50 ओवर के में 9 विकेट पर 367 रन बनाये।
ये भी पढ़ेंः विश्वकप में उलटफेर.. टीम इंडिया पर भी ख़तरा?

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः World Cup: भारत ने लगाया जीत का चौका,बांग्लादेश को दी मात
पाकिस्तान के तरफ से शाहीन अफ़रीदी ने लास्ट के 10 ओवर में काफी किफायती गेंदबाजी की और मैच में 5 विकेट लिए,अफ़रीदी के अलावा हारिस रऊफ ने 3 और मीर ने 1 विकेट लिए।
368 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने तेजी से शुरुआत की और दोनो ओपनर अब्दुल्ला शफीक 64 रन और इमाम-उल-हक 70 रन ने पहले विकेट लिए 134 रनों की साझेदारी कर टीम को मजबूत शुरुआत दी लेकिन इसके बाद पाक टीम के विकेट लगातार गिरते गए और कोई भी बल्लेबाज टिक कर नहीं खेल सका। इन दोनों के अलावा सऊद शकील 30 और रिजवान ने 46 रन की पारी जरूर खेली लेकिन ये रन लक्ष्य तक ले जाने के लिए काफी कम थी।

Pic Social Media

ऑस्ट्रेलिया के तरफ से एडम जम्पा ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए,जम्पा के अलावा कप्तान पैट कमिंस और मार्कस स्टोइनिस ने 2-2 विकेट लिए तो स्टार्क और हैजलवुड को भी 1-1 सफलता हाथ लगी।
पाकिस्तान का अब अगला मैच 23 अक्टूबर को चैनई में अफगानिस्तान के खिलाफ है तो वहीं ऑस्ट्रेलिया का अगला मैच 25 अक्टूबर को दिल्ली में नीदरलैंड से खेला जाना है।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi