World cup: त्रिदेव ने ठाना है ‘विश्वकप’ हमारा है

क्रिकेट WC खेल

कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
World Cup: भारत की मेजबानी में हो रहे विश्वकप में अभी तक 18 मैच खेले जा चुके हैं और इस दौरान जो 2 टीमों ने सबसे अधिक प्रभावित किया है वो है मेजबान भारत और 2019 कि उपविजेता टीम न्यूजीलैंड। दोनों ही टीमों ने अपने खेले सभी 4-4 मैच जीतकर टॉप पर बनी हुई हैं। लेकिन इस दौरान कुछ मामलों में भारतीय टीम न्यूजीलैंड से काफी ऊपर दिखती हुई नज़र आई है और ऐसा इसलिए संभव हो पाया है क्योंकि टीम इंडिया के पास ‘त्रिदेव’ के रूप में 3 ऐसे खिलाड़ी है जो हर समय टीम के लिए खड़े दिख रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः World Cup: भारत ने लगाया जीत का चौका,बांग्लादेश को दी मात

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः 6 साल बाद नए अवतार में दिखे किंग कोहली
टीम इंडिया (Team India) 2023 के विश्वकप में एक अलग ही रंग में दिख रही है और यही वजह से है कि भारत ने शुरुआत के चारों मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए आसानी से जीत दर्ज करने में कामयाब हो सकी है। हम बात कर रहे है टीम इंडिया के त्रिदेव*(रोहित शर्मा,विराट कोहली और केएल राहुल) की जो इस समय टीम इंडिया को 12 साल बाद वर्ल्ड कप ट्रॉफी दिलाने के लिए जी जान से लगे कड़ी मेहनत कर रहे हैं जो मैदान पर भी दिख रहा है।
टीम इंडिया के त्रिदेव-रोहित शर्मा
भारतीय टीम के त्रिदेव में सबसे पहला नाम है कप्तान रोहित शर्मा का जिन्होंने ने 2019 वर्ल्ड कप के फॉर्म को यहां भी बरकरार रखा है और अभी तक 4 मैच में 265 रन बनाकर रन बनाने के मामले में टॉप पर बने हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच को छोड़ दे तो रोहित शर्मा ने बाकी के 3 मैचों में बेहतरीन खेल का नजारा पेश किया है। रोहित शर्मा इस विश्वकप में पहले ही ओवर से गेंदबाज पर टूटकर पड़ जा रहे है और यही कारण है कि टीम इंडिया सभी मैच 42 ओवर से पहले ही जीत लिया है। रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शून्य को छोड़कर अफगानिस्तान के खिलाफ 84 गेंद पर 131 रन,पाकिस्तान के खिलाफ 63 गेंद 86 रन और बांग्लादेश के खिलाफ 40 गेंद में 48 रन की तेज पारी खेली है। रोहित ने इस दौरान अभी तक 13 छक्के और 29 चौके लगाए है।जो विरोधी टीम को डराने के लिए काफी है।
टीम इंडिया के त्रिदेव-विराट कोहली
टीम इंडिया के त्रिदेव में शामिल दूसरे खिलाड़ी है विराट किंग कोहली। सचिन तेंदुलकर के रिटायरमेंट के बाद टीम इंडिया की पूरी जिम्मेदारी विराट कोहली ने अपने कंधों पर ले लिया है जिसका सबूत पिछले 15 सालों में सभी क्रिकेट प्रशंसक ने भी देखा है। 2011 विश्वकप के युवा कोहली अब सीनियर कोहली बन चुके है और ये विश्वकप उनका आखिरी भी हो सकता है इसलिए वो खुद चाहते है कि ये विश्वकप जीतकर खुद को भी और देश को भी बड़ा तोहफ़ा दें।

Pic Social Media

विराट कोहली (Virat Kohli) अभी तक विश्वकप में बेहतरीन फॉर्म में दिखे है। जिसका सबसे ताजा उदाहरण है 19 अक्टूबर को पुणे के मैदान पर बांग्लादेश के खिलाफ लगाया गया शतक। यही नहीं कोहली ने इस विश्वकप के अपने पहले ही मैच में 5 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तब 85 रनों की पारी खेली जब टीम इंडिया 2 रन पर 3 विकेट गिरा सकंट में आ गई थी और ऐसा लगा जैसे भारत अपना पहला ही मैच हार जाएगा। विराट ने अब तक इस वर्ल्ड कप के 4 मैच में 129.50 के औसत से 259 रन बनाए है। कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 85रन,अफगानिस्तान के खिलाफ 55 रन,पाकिस्तान के खिलाफ 16 और बांग्लादेश के खिलाफ 103 रन की पारी खेली है,ऐसे में अब दर्शक यही उम्मीद लगाए बैठे है कि विराट अपने अंतिम विश्वकप में टीम इंडिया को ट्राफी दिलाकर सबको खुश होने का मौका दे।
टीम इंडिया के त्रिदेव-केएल राहुल
लगभग साल भर बाद एशिया कप से वापसी करने वाले केएल राहुल मौजूदा समय मे टीम इंडिया के संकटमोचक बनकर उभरे है और 2019 विश्वकप में जो कमी मीडिल में देखने को मिली थी उसे अब वो बखूबी पूरा कर कर रहे। केएल एशिया कप के 4 मैच में 84 की औसत से 169 रन बनाने वाले राहुल इस वर्ल्ड कप में टीम के लिए अहम साबित हो रहे है। राहुल के मीडिल ऑर्डर में आने की वजह से रोहित ओपनिंग में खुलकर खेल पा रहे है क्योंकि कप्तान को पता है कि टीम में राहुल के तरह संकटमोचक खड़ा है जो टीम के लडखडाने के बाद भी संभाल सकता है।

Pic Social Media

हम ऐसा इसलिए कह रहे है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जब 2 रन पर टीम के 3 विकेट गिर गए तब राहुल ने 97 रनों की जुझारू पारी खेलकर टीम को पहली जीत दिलाई। इसके बाद अफगानिस्तान के खिलाफ उन्हें बैटिंग का मौका नहीं मिला और फिर पाक के खिलाफ भी लास्ट में मौका मिला जब उन्होंने ने 19 रन की नाबाद पारी खेली। फिर उन्होंने ने बांग्लादेश के खिलाफ 34 रनों की नाबाद पारी खेल टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। केएल राहुल इस वर्ल्ड कप में इकलौते ऐसे बल्लेबाज है जो अभी तक आउट नहीं हुए है और 4 में से 3मैच में नाबाद रहे है।इस दौरान उन्होंने ने 150 रन नाबाद रहते हुए 4 मैच में बनाये है ।
ये विश्वकप केएल राहुल के लिए और भी महत्वपूर्ण है क्योंकि राहुल के चयन पर कई दिग्गज खिलाड़ियों ने सवाल उठाए थे बावजूद इसके कप्तान रोहित और कोच द्रविड़ ने उनके ऊपर भरोसा जताया है और राहुल बल्ले के साथ साथ विकेट के पीछे भी अपनी कीपिंग से सबको प्रभावित कर रहे है।
गौरतलब है कि टीम इंडिया अपने शुरुआती 4 मैच जीतकर न्यूजीलैंड के बाद पॉइंट टेबल में दूसरे स्थान पर बनी हुई है ,और 22 अक्टूबर को अब टीम इंडिया का कड़ा मुकाबला धर्मशाला न्यूजीलैंड के खिलाफ है।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi