क्रिकेटर युवराज सिंह की मां क्यों पहुंचीं पुलिस स्टेशन..पढ़िए बड़ी ख़बर

क्रिकेट WC खेल

Yuvraj Singh: टीम इंडिया को अपने बल्लेबाजी के दम पर 2007 टी20 और 2011 वनडे विश्वकप दिलाने वाले युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के घर पर चोरी की खबर सामने आई है। जिसकी रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए उनकी मां शबनम (Shabnam) थाने पहुँच गई।
ये भी पढे़ंः 500 विकेट लेकर अश्विन ने रचा इतिहास, इस मामले में वार्न और कुंबले को छोड़ा पीछे

Pic Social media

भारतीय पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह की मां ने अपने ही नौकरों के खिलाफ चोरी का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराया है। रिपोर्ट के अनुसार लगभग दो लाख रुपये के गहने और कैश से चारों ने हाथ साफ किए हैं।

युवराज सिंह का घर पंचकूला के सेक्टर-4 एमडीसी में है। घटना छह महीने पहले की बताई जा रही है लेकिन अब जाकर मामला दर्ज कराया गया है। शबनम सिंह ने एमडीसी थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि उनके घर से सोने के गहने और 75,000 रुपये की चोरी हुई है।

एमडीसी पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। पुलिस के अनुसार सेक्टर-4 एमडीसी निवासी शबनम सिंह ने शिकायत में बताया कि उन्होंने घर की सफाई के लिए ललिता देवी सकेतड़ी निवासी और खाना बनाने के लिए सलिंदर दास बिहार निवासी को रखा हुआ था। उनका दूसरा मकान गुरुग्राम में भी है।

Pic Social media

रिपोर्ट के अनुसार शबनम कुछ समय के लिए अपने दूसरे घर पर भी रहती हैं और सितंबर 2023 में वे अपने गुरुग्राम स्थित मकान पर गईं थीं। वे पांच अक्टूबर 2023 को अपने एमडीसी स्थित मकान पर वापस आईं तो उन्होंने देखा कि घर की पहली मंजिल पर उनके कमरे की अलमारी में कुछ गहने, करीब 75 हजार रुपये और अलमारी में कुछ अन्य सामान के साथ रखे थे, वे नहीं मिले। नकदी और जेवर किसी ने चोरी कर लिए थे। उन्होंने अपने स्तर पर काफी पूछताछ की तो कुछ पता नहीं चला। ललिता देवी और सलिंदर दास 2023 में दिवाली के आसपास नौकरी छोड़कर भाग गए थे। हालांकि अब पुलिस केस दर्ज कर के मामले की जांच में जुट गई है और जल्द ही सच का उजागर हो जाएगा।