1 जून से शुरू हो रहे है टी20 विश्वकप (T20 World Cup) के बाद टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का कार्यकाल खत्म हो रहा है और बीसीसीआई जल्द ही नए कोच की तलाश में लग जायेगी। लेकिन उससे पहले बीसीसीआई (BCCI) सचिव जय शाह (Secretary Jai Shah) ने द्रविड़ को लेकर कई अहम बातें कही है। जिसके बाद अगर द्रविड़ चाहेंगे तो वो कोचिंग का जिम्मा पहले के ही तरह संभाल सकते है।
ये भी पढ़ेः अंपायर से बहस करना सैमसन को पड़ा भारी, BCCI ने लगाया भारी जुर्माना
ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
दरअसल, वनडे विश्व कप (ODI World Cup) 2023 के बाद टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का अनुबंध बढ़ाया गया था। वह नवंबर 2021 से टीम इंडिया के मुख्य कोच के पद पर बने हैं। हालांकि, अब खबर आई है कि बोर्ड बहुत जल्द नए कोच के लिए विज्ञापन निकाला जाएगा। टी20 विश्व कप 2024 के साथ जून में द्रविड़ का अनुबंध समाप्त हो जाएगा।
एक रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई (BCCI) के सचिव जय शाह ने खुलासा किया है कि नए हेड कोच को लेकर जल्द ही प्रक्रिया शुरू होगी। टीम इंडिया के मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का कार्यकाल खत्म होने वाला है। इस साल जून तक ही कार्यकाल संभालेंगे। लेकिन इसके बाद नए दिग्गज को कमान सौंपी जा सकती है। हालांकि द्रविड़ फिर से कोच बन सकते हैं। इसको लेकर भी प्रतिक्रिया सामने आयी है।
क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक जय शाह ने हेड कोच (Head Coach) को लेकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, ”राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का कार्यकाल जून में खत्म हो जाएगा। लेकिन अगर वे चाहें तो फिर से इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। वे इसको लेकर पूरी तरह से स्वतंत्र हैं। टीम इंडिया के नए कोचिंग स्टाफ जैसे बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग कोच का सिलेक्शन नए हेड कोच की राय के बाद ही किया जाएगा। अभी यह भी नहीं कह सकते कि नया हेड कोच कौन होगा। यह एक विदेशी भी हो सकता है।”
ये भी पढ़ेः IPL 2024: लखनऊ की कप्तानी छोड़ेंगे केएल राहुल, इस वजह से लेंगे बड़ा फैसला
जय शाह (Jai Shah) ने कहा, ‘हम अगले कुछ दिन में आवेदन मंगवाएंगे। हम लॉन्ग टर्म (Long Term) के लिए कोच चुनना चाहते हैं। इसलिए नए कोच की नियुक्ति तीन साल के लिए होगी। भारतीय क्रिकेट में अलग-अलग फॉर्मेट के लिए अलग कोच रखने की परंपरा नहीं रही है। वैसे भी हमारे कई खिलाड़ी सभी फॉर्मेट में खेलते हैं। लेकिन आखिर में यह फैसला क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी (CAC) को लेना है। कमेटी जो फैसला लेगी, मैं उस पर अमल करूंगा।’ सीएसी में अशोक मल्होत्रा, जतिन परांजपे और सुलक्षणा नाईक हैं।
जय शाह (Jai Shah) ने कहा कि टीम इंडिया के बाकी कोच और सपोर्ट स्टाफ का चयन मुख्य कोच से सलाह लेकर किया जाएगा। भारतीय टीम को जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेना है। जब टीम वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेल रही होगी, तब सीएसी नए कोच का चयन कर रहा होगा।