Manipur हिंसा का मास्टरमाइंड कौन? SP ऑफिस पर 400 लोगों ने बोला हमला

TOP स्टोरी Trending

Manipur Violence: मणिपुर में बीते गुरुवार को एक बार फिर हालात बिगड़ गए। करीब 400 लोगों की भीड़ ने चुराचांदपुर (Churachandpur) में SP ऑफिस पर हमला कर दिया। इस भड़की हुई भीड़ ने ऑफिस को आग (Fire) लगाने की कोशिश की और पत्थर भी बरसाए। पढ़िए पूरी खबर…

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

Twitter Credit Dhiraj Luwang

ये भी पढ़ेः हल्द्वानी हिंसा मामले में नया अपडेट..अब्दुल मलिक का साथ देने वाले 5 कौन?
आपको बता दें कि मणिपुर (Manipur) में बीते गुरुवार को एक बार फिर हालात बिगड़ गए। करीब 400 लोगों की भीड़ ने चुराचांदपुर में SP ऑफिस (SP Office) पर हमला कर दिया। इन लोगों ने ऑफिस को आग लगाने की कोशिश की और पत्थर भी बरसाए। पुलिस ने बताया कि आरएएफ और अन्य सुरक्षा बलों ने आंसू गैस (Tear Gas) के गोले बरसाकर हालात पर काबू पाया। फिलहाल हालात पर नजर रखी जा रही है। बताया जाता है कि चुराचांदपुर में तैनात कुकी हेड कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिए जाने के चलते भीड़ भड़की हुई थी।

इस कांस्टेबल का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह हथियारबंद कुकीज लोगों के साथ था। चुराचांदपुर (Churachandpur) के एसपी शिवानंद सुर्वे (Shivanand Surve) ने हेड कांस्टेबल सियामलाल पॉल को अगले आदेश तक तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। मणिपुर पुलिस ने अपने आदेश में कहा कि अनुशासित पुलिस बल का सदस्य होने के नाते यह अत्यंत गंभीर कदाचार के समान है।

Pic Social Media

चुराचांदपुर जिला पुलिस के सियामलाल पॉल (Siyamlal Paul) के खिलाफ विभागीय जांच पर भी विचार किया जा रहा है। बता दें कि मणिपुर (Manipur) में पिछले साल 3 मई को हिंसा शुरू हुई थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार मणिपुर में कुकी और मैतेई समुदाय के बीच भड़की हिंसा में सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं रह-रहकर हिंसा भड़कती रहती है।