घर में कुत्ता पालना पड़ेगा 7 गुना महंगा..पढ़िए डिटेल

Trending गाज़ियाबाद दिल्ली NCR

Ghaziabad News: अगर आप भी कुत्ता पालने के शौकीन हैं तो यह ख़बर आपके ही लिए है। आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद शहर में अब कुत्ता पालना (Dog Breeding) काफी महंगा हो जाएगा। गाजियाबाद नगर निगम (Ghaziabad Municipal Corporation) ने रजिस्ट्रेशन की फीस 200 रुपये से बढ़ाकर एक हजार रुपये करने जा रहा है, जो 1 अप्रैल से लागू हो जाएगा। बता दें कि पालतू कुत्तों का रजिस्ट्रेशन नहीं कराने वालों पर पांच हजार रुपये का जुर्माना लगता है।
ये भी पढ़ेंः Greater नोएडा वेस्ट में क्रिकेटर को मार डाला..पढ़िए डिटेल

Pic Social media

आपको बता दें कि पालतू कुत्तों के लिए निगम में रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है। नगर निगम रजिस्ट्रेशन फी अभी तक 200 रुपये ले रहा है। शहर में करीब 15 हजार पालतू कुत्ते हैं। इनमें से छह हजार का रजिस्ट्रेशन है। निगम एक अप्रैल से रजिस्ट्रेशन फीस बढ़ाकर एक हजार रुपये करने जा रहा है। हर साल रजिस्ट्रेशन का नवीनीकरण (Renewal) भी कराना होगा। नवीनीकरण की फीस बढ़ाकर 500 रुपये हो जाएगी। रजिस्ट्रेशन नहीं कराने पर 5000 का जुर्माना लगाया जाएगा। निगम के पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी डॉ. अनुज सिंह ने कहा कि 1 अप्रैल से यह नियम लागू हो जाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि पालतू कुत्ते के काटने पर 5 हजार रुपये का जुर्माना लगेगा। लोगों से अपील है कि वह नसबंदी कराकर पालतू कुत्तों का रजिस्ट्रेशन करा लें। इसके बाद सख्ती की जाएगी।

प्रतिबंध लगाने के बाद भी इस नस्ल के कुत्ते पाले जा रहे

प्रतिबंध लगाने के बाद भी लोग पिटबुल, रॉटविलर (Rottweiler) और डोगो अर्जेंटीनी नस्ल के कुत्तों को पाल रहे हैं। आपको बता दें कि निगम ने एक साल पहले तीनों नस्ल के कुत्तों के पालने पर रोक लगा दी थी। निगम प्रतिबंध नस्ल के कुत्तों पालने वालों पर सख्ती नहीं कर रहा। जबकि इन नस्ल के कुत्ते ज्यादा खतरनाक होते हैं। तीनों नस्ल के कुत्तों को लोग पार्क और सार्वजनिक स्थानों पर घूमाते हैं। इससे लोगों में डर बना रहता है।

जानिए किन नियमों का पालन करना है जरूरी

सभी पालतू कुत्तों का रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है।

एक फ्लैट में अधिकतम दो कुत्तों का ही रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है।

पालतू कुत्तों द्वारा की गंदगी की सफाई की जिम्मेदारी कुत्ते के मालिक की होगी।

कोई भी व्यक्ति किसी के घर के सामाडे कुत्तों को खाना नहीं खिलाएगा और न गंदगी फैलाएगा।

सार्वजनिक स्थान जैसे-पार्क और लिफ्ट में कुत्तों को ले जाते समय उनके मुंह पर मजल लगाना जरूरी है, लेकिन ज्यादा गर्मी के मौसम में जहां लोगों की संख्या कम हो मजल हटा सकते हैं।

आक्रमक कुत्ता 6 माह से कम उम्र का है तो कुत्ते के मालिक को निगम में यह शपथ पत्र देना होगा कि कुत्ते की उम्र 6 माह पूरी होने पर उसका बध्याकरण (Sterilization) कराकर निगम को 10 दिन में सूचना दी जाएगी।