Whatsapp का इस्तेमाल करने वालों को अब चुकाने होंगे पैसे!

TOP स्टोरी Trending

Whatsapp News: आज के समय में शायद ही ऐसा कोई हो जो Whatsapp का इस्तेमाल न करता हो। सभी के फोन में Whatsapp जरूर होता है। लोग वॉट्सऐप का प्रयोग मैसेज (Message) भेजने से लेकर वॉइस कॉलिंग (Voice Calling), वीडियो कॉलिंग, डॉक्यूमेंट शेयरिंग जैसे कामों के लिए भी करते हैं। लेकिन अगर आपके भी फोन में Whatsapp है तो जरा सावधान हो जाइए। आपको बता दें कि वॉट्सऐप में अब मैसेज भेजने पर आपको चार्ज देना होगा। जी हां, आपने ठीक सुना, अब आपको वॉट्सऐप में मैसेज भेजने के लिए के लिए 2 रुपये से अधिक चार्ज देना होगा।
ये भी पढ़ेंः बिल गेट्स ने लिया PM मोदी का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू..PM ने सामने रखी दिल की बात

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

मेटा (Meta) के स्वामित्व वाली सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (Social Media Platform) वॉट्सऐप ने एक नई कैटेगरी लॉन्च कर दी है। वॉट्सऐप की यह कैटगरी इंटरनेशनल वन-टाइम पासवर्ड (OTPs) है। वॉट्सऐप की इस कैटेगरी से भारत में बिजनेस मैसेज भेजने की कीमत में बढ़ोत्तरी की गई है। इससे कंपनी के रेवेन्यू में बढ़ाने में बड़ी मदद मिल सकती है।

20 गुना से भी ज्यादा बढ़ गई कीमत

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो कंपनी ने इंटरनेशनल मैसेज भेजने की कीमत में लगभग 20 गुना का इजाफा किया है। आपको बता दें कि वॉट्सऐप की तरफ से बिजनेस मैसेज की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है लेकिन वहीं दूसरी तरफ आम यूजर्स पहले की ही तरह फ्री में SMS भेज सकेंगे। वॉट्सऐप की नई इंटरनेशनल मैसेज कैटेगरी में अब यूजर्स को प्रति मैसेज के लिए 2.3 रुपये देने पड़ेंगे।

ये भी पढ़ेंः 1 अप्रैल से होने जा रहे 6 अहम बदलाव..आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर

Pic Social Media

वॉट्सऐप एसएमएस (WhatsApp SMS) की के लिए ये चार्ज 1 जून से लागू कर दिया जाएगा। माना जा रहा है इसका सीधा असर भारत और इंडोनेशिया (Indonesia) के कारोबार पर देखने को मिलेगा। वॉट्सऐप के इस फैसले से दुनिया की दिग्गज कंपनियों जैसे माइक्रोसॉफ्ट, गूगल, अमेजन, फ्लिपकार्ट जैसी कंपनियों का कम्यूनिकेशन बजट पर भी असर हो सकता है। आपको बता दें नॉर्मल इंटरनेशनल वेरिफिकेशन काफी महंगा पड़ता है और अगर कोई यूजर वॉट्सऐप के थ्रू वेरिफिकेशन करता है तो कम चार्ज पड़ता था। लेकिन अब कंपनी ने वॉट्सऐप वेरिफिकेशन को भी महंगा कर दिया है।

पहले थी इतनी कीमत

आपको बता दें कि अभी तक लोकल बिजनेस SMS भेजने के लिए टेलिकॉम कंपनियां 0.12 पैसे प्रति SMS चार्ज करती थीं, जबकि वहीं दूसरी तरफ इंटरनेशनल प्राइस 4.13 रुपये प्रति SMS था, वहीं अगर यूजर वॉट्सऐप का इस्तेमाल करता है तो अभी तक इंटरनेशनल एसएमएस के लिए सिर्फ 0.11 पैसे प्रति SMS देने पड़ते थे लेकिन, 1 जून से वॉट्सऐप पर भी 2.3 रुपये देने होगें।