बिहार टीचर भर्ती पार्ट-2..परीक्षा की तारीख़ नोट कर लीजिए

Trending बिहार

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
BPSC:
बिहार टीचर भर्ती पार्ट-2 को लेकर बड़ी ख़बर सामने आई है। बीपीएससी ने शिक्षक भर्ती (Teacher Recruitment) के दूसरे चरण शिक्षक नियुक्ति परीक्षा का विस्तृत शेड्यूल जारी कर दिया है। शिक्षक नियुक्ति के दूसरे चरण की परीक्षा 7 दिसंबर से शुरू होगी। परीक्षा 7, 8, 9, 10, 14, 15 व 16 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से 2:30 बजे तक कई जिलों में स्थित परीक्षा केंद्रों पर एक पाली में आयोजित की जायेगी। आपको बता दें कि दूसरे चरण से शिक्षकों के 1,22,286 पद भरे जायेंगे।
ये भी पढ़ेंः बिहार में सियासी हलचल..लालू के बाद नीतीश भी दिल्ली पहुंचे

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः जीतन राम मांझी के अपमान पर भड़के पीएम, नीतीश पर जमकर बरसे
इसमें शिक्षा विभाग (Department of Education) से 69,706, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अंतर्गत कुल 916 शिक्षकों व प्रधानाध्यापकों के पदों, पहले चरण शिक्षक नियुक्ति से बचे हुए 50,263 और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के अंतर्गत कुल 1401 पद शामिल है। दूसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति की परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की लास्ट डेट 25 नवंबर है। अभ्यर्थियों का सेंटर उनके गृह जिले में नहीं होगा, लेकिन आसपास के जिले में देने का प्रयास किया जायेगा।

इस बार एक ही पाली में होगी परीक्षा

दूसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा एक पाली (Shift) में आयोजित होगी। जबकि प्रथम चरण की शिक्षक नियुक्ति में दो पालियों में परीक्षा ली गयी थी। प्रथम चरण में दो पालियों में हर दिन परीक्षा लेने के कारण प्राथमिक शिक्षकों के लिए पुरुष और महिला अभ्यर्थियों की अलग-अलग परीक्षा ली गयी थी। लेकिन दूसरे चरण में दोनों की हर श्रेणी के लिए एक साथ ही परीक्षा ली जायेगी।

6.15 लाख अभ्यर्थियों का रजिस्ट्रेश

शिक्षक नियुक्ति के दूसरे चरण में गुरुवार दोपहर तीन बजे तक कुल 6,15,337 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कर लिया है। इनमें से 6,09,951 अभ्यर्थियों ने फीस पेमेंट भी कर दिया है, जबकि 5386 को अभी फीस पेमेंट करना है। पंजीकरण करने वाले और परीक्षा शुल्क का भुगतान करने वाले अभ्यर्थियों में से 5,85,260 ने आवेदन भी कर दिया है। इनमें मध्य, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों के साथ-साथ प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षक अभ्यर्थी भी शामिल हैं।

इस डेट को इन विषयों की होगी परीक्षा

7 दिसंबर : संगीत, कला (पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग वर्ग नौ से 10वीं व एससी एसटी कल्याण विभाग वर्ग छठी से 10वीं के लिए)

8 दिसंबर: हिंदी, अंग्रेजी, विज्ञान, गणित, समाजिक विज्ञान, संस्कृत, उर्दू, अरबी, फारसी, बांग्ला, ललित कला, शारीरिक शिक्षा, मैथिली, संगीत एवं कंप्यूटर (शिक्षा विभाग वर्ग नौवीं से 10वीं, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग वर्ग नौवीं से 10वीं-संगीत, कला विषय को छोड़कर व एससी-एसटी कल्याण विभाग वर्ग छठी से 10वीं संगीत, कला विषय को छोड़कर)

9 दिसंबर: गणित एवं विज्ञान, सामाजिक विज्ञान (शिक्षा विभाग छठी से आठवीं विषय भाषा हिंदी एवं अंग्रेजी) व एससी-ए

10 दिसंबर: अंग्रेजी, हिंदी, संस्कृत, उर्दू (शिक्षा विभाग छठी से आठवीं) 0 14 दिसंबर: प्रधानाध्यापक के लिए पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग व अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण वि

15 दिसंबर: वर्ग एक से पांचवीं सभी विषय (सामान्य, उर्दू, बांग्ला) शिक्षा विभाग व अनुिसूचित जाति प जनजाति कल्याण विभाग

16 दिसंबर: वर्ग 11 वीं से 12वीं सभी विषय (शिक्षा विभाग, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याणा विभाग और एससी-एसटी कल्याण विभाग )

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi