Vastu Tips

Vastu Tips: वर्क फ्रॉम होम करते हैं या घर में है ऑफिस? ये वास्तु टिप्स दिलाएंगी आपको सफलता!

Vastu-homes
Spread the love

Vastu Tips: वर्क फ्रॉम होम के दौरान वास्तु का रखें ध्यान, हर काम में मिलेगी सफलता

Vastu Tips: आजकल वर्क फ्रॉम होम (Work From Home) का चलन काफी तेजी से बढ़ रहा है। बहुत से लोग अपने घर में ही ऑफिस सेटअप (Office Setup) कर रहे हैं। घर का आरामदायक माहौल और समय की बचत के कारण यह विकल्प लोगों को खूब पसंद भी आता ही। लेकिन क्या आप जानते हैं कि घर में ऑफिस बनाते समय वास्तु का ध्यान रखना भी बहुत जरूरी है। वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) के मुताबिक आपके ऑफिस (Office) का सही दिशा में होना आपके काम की सफलता में अहम भूमिका निभा सकता है। अगर बिना वास्तु के ऑफिस सेटअप किया तो आपका व्यापार या काम ठप भी हो सकता है। आज के इस खबर में हम आपको बताएंगे कुछ महत्वपूर्ण वास्तु टिप्स (Vastu Tips), जो आपके घर में ऑफिस सेटअप को सफलता की दिशा में बदल सकते हैं।

ये भी पढे़ंः Vastu Tips: अच्छा समय आने से पहले मिलते हैं ये शुभ संकेत, क्या आपने भी देखे हैं?

Pic Social Media

वास्तु शास्त्र के जानकारों का मानना है कि वास्तु के अनुसार घर में ऑफिस सेटअप (Office Setup) करते समय दिशा का ध्यान रखना जरूरी है। हर प्रकार के बिजनेस या नौकरी के लिए वास्तु शास्त्र में अलग अलग दिशा बताई गई है।। जैसे अगर किसी को राजनीति या पब्लिक रिलेशन या जनता से संपर्क बनाने वाला काम हैं तो वह पूर्व दिशा में ऑफिस सेटअप कर सकते हैं।

इस दिशा में करें ऑफिस सेटअप

अगर आपका काम मीडिया (Media), आईटी (IT), ज्योतिष, पूजा-पाठ, टैरो कार्ड रीडिंग, न्यूरोलॉजी, मेडिटेशन, योग, रिसर्च या पढ़ाई से जुड़ा हुआ है तो आपके लिए नॉर्थ-ईस्ट दिशा सबसे अच्छी हो सकती है। वहीं, अगर आपका काम ट्रैवल या घूमने से संबंधित है तो घर में ऑफिस के लिए नॉर्थ-वेस्ट दिशा चुन सकते हैं।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

वर्कस्पेस की दिशा का प्रभाव

इसके साथ ही अगर आप राजनीति, पब्लिक रिलेशन (PR), इवेंट मैनेजमेंट जैसे क्षेत्र में काम करते हैं, जनता से सीधा संपर्क होता है, तो घर में ऑफिस बनाने के लिए पूर्व दिशा सबसे अच्छी मानी जाती है। वहां की वाइब्रेशन आपको लोगों से कनेक्ट करने में काफी सहायता करेगी। लेकिन अगर आपको दिनभर बैठकर काम करना है तो नॉर्थ-ईस्ट दिशा सबसे बेस्ट रहेगी।

ये भी पढे़ंः Vastu Tips: गर्मियों में मटका जरूर लाएं घर, लेकिन रखें इस दिशा में तभी मिलेगा शुभ फल

वास्तु के नियमों के पालन से बनेगा काम

ज्योतिषाचार्य के अनुसार वास्तु का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। मान लीजिए आपने नॉर्थ-वेस्ट दिशा में दिनभर बैठने वाला काम का ऑफिस बना लिया अगर कोई क्लाइंट आएगा तो हो सकता है कि आप कहीं घूम रहे हों, क्योंकि यह जगह आपको स्थिर नहीं रहने देगी। आप यहां पर दो घंटे भी स्थिर नहीं बैठ पाएंगे, इसलिए वास्तु का ध्यान रखना बहुत जरूरी है।

ऑफिस में कलर का भी रखें ध्यान

ऑफिस में प्रयोग होने वाले रंग भी वास्तु के हिसाब से महत्वपूर्ण होते हैं। जैसे, हल्के नीले, सफेद, और हल्के हरे रंगों को ऑफिस में रखना शुभ माना जाता है, क्योंकि ये रंग मानसिक शांति और स्पष्टता प्रदान करते हैं। वहीं, लाल और काले रंग से बचना चाहिए, क्योंकि ये निगेटिव एनर्जी को बढ़ा सकते हैं।
इसके साथ ही आपके डेस्क पर कोई अव्यवस्था नहीं होनी चाहिए। साफ-सफाई और सुगंधित वातावरण कार्य में समृद्धि लाने के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है। अपने ऑफिस टेबल पर पौधे रखन से भी सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है, जिससे मानसिक स्थिति बेहतर रहती है।

Disclaimer: यहां बताई गई सारी बातें धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसकी विषय सामग्री का ख़बरी मीडिया हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता है।