द.अफ्रीका के ख़िलाफ़ सीरीज से पहले घर लौटे विराट, टीम की बढ़ी टेंशन

क्रिकेट WC खेल

Virat Kohli: साउथ अफ्रीका के खिलाफ शुरू हो रही 26 दिसंबर से पहले टीम इंडिया (Team India) की टेंशन बढ़ गई है क्योंकि टीम के रन मशीन किंग कोहली (King Kohli) सीरीज शुरू होने से पहले ही देश लौट आये हैं और अब उनका पहला मैच खेलना भी मुश्किल लग रहा है।
ये भी पढ़ेंः विराट-बुमराह को मिलेंगे 40-45 करोड़! आकाश चोपड़ा का बड़ा खुलासा

Pic Social Media

भारत और साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ 2 मैचो की सीरीज 26 दिसंबर से शुरू हो रहा है लेकिन उससे पहले टीम के महान बल्लेबाज विराट कोहली किसी पारिवारिक इमरजेंसी की वजह से साउथ अफ्रीका से भारत लौट आए है। हालांकि रिपोर्ट्स के अनुसार वो पहले टेस्ट मैच में टीम से जुड़ जाएंगे लेकिन वो इमरजेंसी क्या है जिसकी वजह से उन्हें अचानक देश लौटना पड़ा इस बात का अभी तक पता नहीं चला पाया है।

बता दें कि विराट कोहली टीम इंडिया के इंट्रा-स्क्वाड में भी हिस्सा नहीं ले पाएंगे। विराट कोहली टीम प्रबंधन और बीसीसीआई से तीन दिवसीय अभ्यास मैच को छोड़ने की अनुमति लेने के बाद लगभग तीन दिन पहले मुंबई के लिए रवाना हुए।

विराट के अलावा टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज ऋतुराज गायकावड़ 19 दिसंबर को पोर्ट एलिजाबेथ में मेजबान टीम के खिलाफ दूसरे वनडे के दौरान उंगली में चोट लगा बैठे थे। ऋतुराज अभी तक अपनी इस चोट से पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं और वो बीसीसीआई मेडिकल टीम की देखरेख में हैं। ऋतुराज के टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले रिकवर होने की उम्मीद नही है। इसीलिए बीसीसीआई ने उन्हें रिलीज कर दिया है और वो शानिवार तक भारत पहुंच जाएंगे।

यही नहीं विराट और गायकवाड़ से पहले विश्वकप में अपनी गेंदबाजी से विरोधियों को खामोश करने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पहले ही चोट की वजह से टीम से बाहर हो गए है।

टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम

भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा और केएस भरत (विकेटकीपर)।