विराट-बुमराह को मिलेंगे 40-45 करोड़! आकाश चोपड़ा का बड़ा खुलासा

क्रिकेट WC खेल

Aakash Chopra: आईपीएल 2024 (IPL 2024) की नीलामी खत्म हो गई है और इस नीलामी वो देखने को मिला जो आज से पहले कभी भी आईपीएल के ऑक्शन में देखने को नहीं मिला था क्योंकि इस बार की नीलामी में पहली बार किसी खिलाड़ी पर 20 करोड़ से कहीं अधिक दाम की बोली लगी जिसके बाद से विवाद भी होने शुरू हो गए है।
ये भी पढ़ेंः मुंबई के कप्तान बनने पर ट्रोल हो रहे हार्दिक को मिला ABD का साथ

Pic Social media

दरअसल इस बार की नीलामी में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की टीम कोलकाता ने ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क (Michelle Stark) को 24.75 करोड़ की बड़ी रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया तो वहीं हैदराबाद ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को 20.50 करोड़ की भारी रकम देकर अपने टीम में शामिल किया है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों पर हुई पैसों की बारिश के बाद भारत के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने कहा कि अगर विराट कोहली नीलामी में आते हैं तो उन्हें 42 -45 करोड़ रुपये और जसप्रीत बुमराह को 30-35 करोड़ रुपये मिलेंगे।

अपने यूट्यूब चैनल पर नीलामी का विश्लेषण करते हुए आकाश ने कहा किअगर मिचेल स्टार्क पूरे 14 मैच खेलते हैं और 4 ओवर फेंकते हैं, तो हर एक गेंद की कीमत 7.60 लाख रुपये होगी। लेकिन सवाल यह है कि आज के दौर में दुनिया का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज कौन है? आईपीएल में सबसे अच्छी गेंदबाजी कौन करता है? इनका नाम है जसप्रीत बुमराह। उन्हें 12 करोड़ रुपये मिलते हैं, जबकि स्टार्क को इससे दोगुनी रकम मिली है यह गलत है।

आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने आगे कहा कि “ये इंडियन प्रीमियर लीग है। एक खिलाड़ी को अधिक पैसा और दूसरे को बहुत कम पैसा कैसे मिलता है? अगर कल बुमराह मुंबई इंडियंस से कहेंगे कि प्लीज रिलीज कर दो तो मैं नीलामी में अपना नाम रखना चाहता हूं। और अगर यही बात कोहली आरसीबी से कहेंगे तो उनकी कीमत जरूर बढ़ जाएगी। यह कितना होगा? अगर स्टार्क की कीमत 25 करोड़ रुपये है तो कोहली की कीमत 42 करोड़ रुपये और बुमराह की कीमत 35 करोड़ रुपये होगी। यदि ऐसा नहीं होता तो उनके साथ कुछ गड़बड़ है।”

IPL में कोहली के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक खेले 237 मैच की 229 पारियों में 7,263 रन बनाए। इस दौरान उनकी औसत 37.25 की और स्ट्राइक रेट 130.02 की रही। वह लीग में अब तक 50 अर्धशतक और 7 शतक लगा चुके हैं। IPL में उनका सर्वाधिक स्कोर 113 रन है।

आकाश चोपड़ा ने एक सुझाव देते हुए कहा कि भारत में यह लीग हो रही है। भारत की यह लीग है। उनका मानना है कि भारतीयों पर ज्यादा पैसा खर्च होना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘ओवरसीज पर्स बना दें। मान लीजिए 200 करोड़ का पर्स है, तो इसमें से सवा सौ या डेढ़ सौ करोड़ रुपये भारतीय खिलाड़ियों के लिए होने चाहिए। बाकी 8 विदेशी खिलाड़ी खरीदने के लिए 70 करोड़ रखें कि भाई इसमें आप खरीद सकते हैं. इससे समानता आ जाएगी।’