श्रीलंकाई सांसद ने भारत श्रीलंका मैच को बताया फिक्स

क्रिकेट WC खेल

कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
World Cup:
भारत और श्रीलंका के बीच हुई 2 अक्टूबर को विश्वकप के 33वें मैच पर श्रीलंका के सांसद ने कई सवाल उठाये हैं। श्रीलंकाई सांसद ने सवाल श्रीलंका (Sri Lanka) के कप्तान के द्वारा टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनने को पुर्व नियोजित बताया है और आईसीसी से इसकी सही तरीके से जांच करने की मांग भी कर डाली है।
ये भी पढ़ेंः मुंबई या कोलकाता कहा होगा भारत का सेमीफाइनल,सस्पेंस बरकरार

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः घायल मैक्सवेल की तूफानी पारी ने अफगानिस्तान को उलटफेर से रोका
श्रीलंका के मेंबर ऑफ पार्लियामेंट विमल वीरावानसा ने आईसीसी पर भी सवाल उठाया है और टॉस को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। इसके अलावा उन्होंने ने अपने ही देश के कप्तान कुशल मेंडिस (Captain Kushal Mendis) के टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने पर भी सवाल उठाते हुए इसे पहले से फिक्स बता दिया और जांच की मांग कर डाली। श्रीलंकाई सांसद ने आईसीसी को लेकर कहा कि आईसीसी को बीसीसीआई ही चलाती है तभी तो विश्वकप के ओपनिंग मैच में कोई कार्यक्रम नहीं जबकि भारत पाकिस्तान मैच के दिन रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
गौरतलब है कि 2 अक्टूबर को श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले भारत को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया और फिर भारत ने 50 ओवर में 357 रन बना डाले जिसके जवाब में श्रीलंका की पूरी टीम सिर्फ 55 रनों पर ढेर हो गई है और भारत वो मैच 302 रन जीत लिया।

Read World Cup. khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi