Vastu Tips: मटका रखेंगे सही दिशा में तो मिलेगी सेहत के साथ सुख-शांति भी
Vastu Tips: आज के दौर में भले ही लोग आरओ और फ्रिज (Fridge) के पानी पर निर्भर हो गए हों, लेकिन मटका आज भी सेहत और शुद्धता का प्रतीक है। गर्मा आते ही मटके (Mataka) की मांग फिर से बढ़ने लगती है। गांव से लेकर मेट्रो सिटी में भी लोग फ्रिज की जगह मटके का पानी पीना पसंद करते हैं। गांव में तो ज्यादातर लोग मटके का प्रयोग करते हैं। लेकिन अब बड़े बड़े शहरों में भी मटके का प्रचलन बढ़ रहा है। मटके का पानी पीने के गुण भी अनेक हैं। इसके साथ ही मटका अगर घर में सही दिशा में रखा जाए तो परिवार में न सिर्फ खुशहाली आती है बल्कि आर्थिक संकट (Economic Crisis) भी दूर हो जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि मटके को घर में किस दिशा में रखना चाहिए ताकि इसके शुभ प्रभाव आपके जीवन में देखने को मिलें? यदि नहीं, तो यह जानकारी आपके लिए बेहद काम की है।
ये भी पढे़ंः Vastu Tips: घर में लगाइए हनुमान जी की तस्वीर, बनेगा शक्ति कवच, बस इस बातों का रखें ध्यान

इस दिशा में रखें मटका
वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) के जानकारों का मानना है कि मटके को हमेशा उत्तर या पूर्व दिशा अर्थात् ईशान कोण (North East) में रखना चाहिए। क्योंकि इन दिशाओं में बृहस्पति का वास माना जाता है। और इस दिशा में मटका रखने से बच्चों के भौतिक विकास में सहायता मिलती है। साथ ही यह बच्चों के करियर की ग्रोथ में भी सहायक है।
होती है आर्थिक उन्नति
उत्तर दिशा को भगवान की दिशा भी माना जाता है। इसलिए इस दिशा में मटका रखने से घर की आर्थिक स्थिति में सुधार आता है और कर्ज जैसी समस्या से छुटकारा मिल जाता है। चटके हुए मटके का उपयोग करना शुभ नहीं माना जाता। इसलिए यदि आपका मटका चटका हुआ है तो इसे तुरंत बदल दें।
ये भी पढे़ंः Vastu Tips: आपकी आर्थिक तंगी होगी दूर..बस करना होगा ये छोटा सा काम
न ढकें प्लास्टिक का ढक्कन
इस बात का जरूर ध्यान रखें कि मटके को ढकने के लिए कभी भी प्लास्टिक के ढक्कन का प्रयोग न करें। इसकी जगह आप मिट्टी के ढक्कन का प्रयोग कर सकते हैं। इससे ज्यादा लाभ प्राप्त होता है। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि पानी का मटका कभी भी खाली न रहे। खासकर रात के समय मटके को खाली नहीं छोड़ना चाहिए।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
मटका खरीदते समय रखें ध्यान
जब भी आप मटका खरीदने जाएं तो उस समय उसके मैटीरियल पर भी ध्यान दें। आप ऐसे मटके को खरीदने का प्रयास करें, जो टेराकोटा का बना हो। इसमें किसी भी रूप से मेटल का प्रयोग न किया गया हो। कभी-कभी मटके के ऊपर मैटेलिक पॉलिश या पेंट कर दिया जाता है, जो वास्तु और स्वास्थ्य दोनों की दृष्टि से अच्छा नहीं माना जाता।
इस दिशा में भूलकर भी न रखें
पानी का मटका कभी भी दक्षिण दिशा (South Side) में नहीं रखना चाहिए कयोंकि इससे तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
Disclaimer: यहां बताई गई सारी बातें धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसकी विषय सामग्री का ख़बरी मीडिया हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता है।