Vastu Tips: ये संकेत मिलने लगें तो समझिए, भगवान खुद आपके जीवन की दिशा बदल रहे हैं
Vastu Tips: हमारे जीवन में कई बार ऐसी घटनाएं होती हैं, जिन्हें हम सामान्य मानकर नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन वास्तु और ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के अनुसार ये छोटी-छोटी बातें आने वाले अच्छे समय की ओर संकेत करती हैं। अगर हाल ही में आपके साथ भी कुछ ऐसा घटित हुआ है, तो हो सकता है कि आपकी किस्मत बदलने वाली हो। वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) और धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, जब जीवन में शुभ समय आने वाला होता है, तो उससे पहले कुछ विशेष संकेत मिलने लगते हैं। ये संकेत ब्रह्मांड द्वारा दिए गए सकारात्मक ऊर्जा (Positive Energy) के संदेश होते हैं, जो बताते हैं कि अब दुखों का अंत होने वाला है और जीवन में सुख-समृद्धि की शुरुआत होने वाली है। आइए आज के इस खबर में हम विस्तार से जानतै हैं वे शुभ संकेत, जो बताते हैं कि जीवन में खुशियों की बहार आने वाली हैं…
ये भी पढ़ेंः Vastu Tips: गर्मियों में मटका जरूर लाएं घर, लेकिन रखें इस दिशा में तभी मिलेगा शुभ फल

चेहरा चमकना
हर व्यक्ति को सुबह उठते ही शीशे में चेहरा देखने की आदत होती है और अगर उस चेहरे में सुबह उठते ही आत्मविश्वास, चमक और नूर दिखाई दे तो समझ लीजिए की आपका अच्छा समय आने वाला है।
पुष्प गिरना
पूजा करते समय यदि आपके सामने पुष्प या पत्ता गिर जाए तो समझ लीजिए आपकी पूजा से भगवान प्रसन्न हैं और आपका अच्छा समय शुरू होने वाला है।
ये भी पढे़ंः Vastu Tips: घर में लगाइए हनुमान जी की तस्वीर, बनेगा शक्ति कवच, बस इस बातों का रखें ध्यान
आंख फड़कना
आंख फड़कना (Eye Blinking) भी हमारे जीवन में होने वाली घटनाओं की ओर संकेत करता है। आंख का फड़कना शुभ और अशुभ दोनों होता है। महिलाओं की अगर बायीं आंख फड़के तो यह शुभ संकेत माना जाता है। इसका मतलब है धन लाभ, शुभ समाचार या बड़ी सफलता मिल सकती है। वहीं पुरुषों का दाईं आंख फड़कना शुभ माना जाता है। उसे जल्द ही धन लाभ हो सकता है। यह अच्छी खबर या किसी बड़ी कामयाबी का संकेत भी हो सकता है। ऐसा होने पर नौकरी में भी तरक्की का समाचार मिल सकता है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
पैसे की बचत
लगातार खर्च करने के बाद भी अगर आपकी जेब में पैसा बचने लगे या आने लगे तो यह भी संकेत है कि आपके जीवन में तरक्की आने वाली है। मां लक्ष्मी जल्द ही आप पर अपनी कृपा बरसाएंगी।
कानों में अचानक घंटियों की आवाज सुनाई देना
अगर आपको अचानक बिना किसी वजह के कानों में मंदिर की घंटी या शंख की ध्वनि जैसी आवाज सुनाई दे, तो इसे बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है। यह बताता है कि आपके आसपास सकारात्मक ऊर्जा सक्रिय हो चुकी है।
पक्षियों का घर के आसपास चहचहाना
जब पक्षी आपके घर के आंगन, बालकनी या छत पर बार-बार आकर चहचहाने लगें, तो यह भी शुभ संकेत माना जाता है। यह दर्शाता है कि आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास हो रहा है और खुशियां आने वाली हैं।
Disclaimer: यहां बताई गई सारी बातें धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसकी विषय सामग्री का ख़बरी मीडिया हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता है।