Vastu: तुलसी में लगी मंजरी के साथ करें ये काम, वर्ना घर हो जाएगा बर्बाद

Trending Vastu-homes

Vastu: सनातन धर्म में तुलसी को बहुत ही ज्यादा अहम माना जाता है। इसलिए लोग सदियों से तुलसी को अपने घर में लगाते हैं ताकि बरक्कत हो और मां तुलसी जी की कृपा सदैव घर पर बनी रहे। इसलिए लोग घरों में मां तुलसी जी की स्थापना और विधिवत पूजा करते हैं।

मां तुलसी जी का जितना महत्व धार्मिक रूप से शास्त्रों में किया गया है उससे और भी कई ज्यादा इसका ज्योतिष और वास्तु शास्त्र में भी अहम महत्वपूर्ण स्थान मौजूद है। तुलसी की पूजा से जुड़े कई सारे नियम भी हैं जिनका पालन करना आवश्यक समझा गया है। तुलसी से जुड़े वास्तु अक का वर्णन भी Vastu Shastra और साथ ही ग्रंथों में किया गया है।

तुलसी की जड़ से लेकर के उसके पत्ते सहित मंजरी तक ज्योतिष में बहुत असरदार और लाभकारी मानें गए हैं। वहीं, हम में से बहुत लोग ये काम करते हैं तुलसी के पत्ते को रखते हैं लेकिन मंजरी आने पर उसे तोड़कर अलग फेंक देते हैं जो सरासर गलत माना गया है।

तुलसी जी पर मंजरी आ जाए तो उससे जुड़े इन 3 कार्यों को करना चाहिए, क्योंकि इन कार्यों को करने से धन से घर हमेशा भरा रहता है।

तुलसी जी की मंजरी को इन जगहों पर रखें

जब भी आपकी तुलसी में मंजरी आ जाए तो तुरंत मंजरी को तोड़ दें, लेकिन याद रहे कि मंजरी को आपको फेंकना नहीं है बल्कि लाल कपड़े में लपेट के रखना है।

यह भी पढ़ें: Saphala Ekadashi 2024: जानिए कब है सफला एकादशी, शुभ मुहूर्त और महत्व

धन दौलत को बढ़ाने के लिए आप मंजरी को तिजोरी में रखें। यदि आप ऐसा करेंगे तो धन के नए नए श्रोत लगातार खुलते जायेंगे और धन लाभ की प्राप्ति होगी। साथ ही आर्थिक स्थिति में भी काफी ज्यादा सुधार देखने को मिलेगा।

तुलसी जी की मंजरी को स्नान करने के पानी में डालकर नहाएं। यदि ऐसा करते हैं तो हर तरह का वास्तु दोष दूर हो जाएगा और ग्रह दोष से भी मुक्ति मिलेगी।

वही , तुलसी के मंजरी को यदि शाम के समय जलाते हैं तो इससे धन के मार्ग भी खुलते हैं। मां लक्ष्मी जी और भगवान विष्णु जी की कृपा आपके उपर सदैव बनी रहती है। साथ ही इससे घर में शुभता का आगमन होता है।

वहीं, तुलसी के मंजरी को रोजाना संध्या में घी के दीपक को जरूर जलाएं।