वीकेंड में उत्तराखंड-हिमाचल जाने वाले..जल्दी से ज़रूरी खबर पढ़ लीजिए

TOP स्टोरी Trending

Uttarakhand: वीकेंड में उत्तराखंड-हिमाचल जाने वालों के लिए बड़ी और जरूर खबर है। अगर आप भी इस वीकेंड (Weekend) उत्तराखंड (Uttarakhand) या हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) जाने की सोच रहे हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लीजिए, नहीं तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। बता दें कि मौसम विज्ञान (IMD) केंद्र ने शनिवार के लिए बारिश और भारी बर्फबारी (Heavy Snowfall) को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। इसको देखते हुए 2 मार्च को कुल्लू के शैक्षणिक संस्थान बंद कर दिए गए हैं, लेकिन वार्षिक परीक्षाएं होगीं।
ये भी पढ़ेंः इन शहरों में सस्ते रेट पर मिल रहे हैं फ़्लैट..7 मार्च है आवेदन की आखिरी तारीख

Pic Social Media

ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) के बीच हिमाचल प्रदेश में मौसम ने करवट ले ली है। प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में शुक्रवार सुबह से बर्फबारी और मैदानी और निचले इलाकों में बारिश हो रही है। इससे प्रदेश के कई इलाकों में ठंड बढ़ गई है। बारिश-बर्फबारी से प्रदेश में चार नेशनल हाईवे समेत 241 से ज्यादा सड़कें यातायात के लिए बंद हो गई हैं। इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। रोहतांग, लाहौल-स्पीति, अटल टनल के आसपास, चंबा के पांगी-भरमौर, किन्नौर में बर्फबारी हुई है, लेकिन कांगड़ा, शिमला, सोलन, चंबा समेत कई इलाकों में बारिश होती रही।

आज के लिए है रेड अलर्ट

मौसम विज्ञान केंद्र ने शनिवार के लिए बारिश और भारी बर्फबारी को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया है। इसको देखते हुए दो मार्च को कुल्लू के शैक्षणिक संस्थान बंद कर दिए गए हैं।

बर्फबारी के कारण बंद हुआ यातायात

कुल्लू और जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में के ऊंचाई वाले इलाकों में सुबह से बर्फबारी देखने को मिल रही है। रोहतांग दर्रा में 30 सेंमी, अटल टनल के साउथ पोर्टल में 20, नोर्थ पोर्टल में 15, सिस्सू के गोंपाथंग में 10 तथा कोकसर में 12, केलांग में 10, सोलंगनाला में 10 और जलोड़ी दर्रा में 15 सेंमी बर्फबारी हुई है। बर्फबारी से अटल टनल रोहतांग के साथ नेशनल हाईवे-305 ट्रैफिक बंद हो गया है। इसके साथ ही एनएच 505 ग्रांफू-लोसर, जलोड़ी जोत बड़े वाहनों के लिए बंद है। वहीं, चंद्रा घाटी के सिस्सू और कोकसर क्षेत्र में सुबह से बर्फ के साथ तेज हवाएं भी चलने लगी हैं। जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी की ऊपरी चोटियों में 12.7 और और भरमौर में 20.32 सेंटीमीटर तक बर्फबारी हुई है। पांगी के मुख्यालय किलाड़ में पांच सेंटीमीटर तक बर्फबारी हुई है।

फसलों को नहीं होगा इससे नुकसान

चंबा जिले के निचले क्षेत्रों में दिन भर बारिश हो रही है। जिले के 165 गांवों में ट्रांसफार्मरों में आई खराबी से बिजली की सप्लाई ठप्प हो गई है। पांगी के छह मार्ग अब तक यातायात के लिए सुचारु नहीं हो पाएं हैं। ऐसे में शुक्रवार को पांगी में बर्फबारी के बीच ही विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। उधर, किन्नौर जिले में सुबह से बर्फबारी का क्रम जारी है। इससे जिले में ठंड बढ़ गई है। सुबह से लगातार बर्फबारी होने से जिले में अभी तक 17 सेंटीमीटर तक बर्फबारी होने से कई ग्रामीण क्षेत्रों में बसों की आवाजाही ठप होने से लोग पैदल अपने घरों में पहुंचे। बारिश-बर्फबारी किसानों-बागवानों की फसलों गेहूं, मटर, सेब आदि के लिए लाभदायक रहेगी।