Uttarakhand

Uttarakhand: उत्तरकाशी के शीतकालीन दौरे पर पहुंचे PM मोदी, बोले-यह दशक उत्तराखंड का बन रहा है

उत्तराखंड
Spread the love

Uttarakhand: उत्तराखंड की आध्यात्मिक विरासत को आगे बढ़ाने में पीएम मोदी का अहम योगदान: CM धामी

Uttarakhand News: एक दिवसीय शीतकालीन यात्रा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) उत्तरकाशी पहुंचे। आपको बता दें कि पीएम मोदी (PM Modi) ने उत्तराखंड के मुखवा और हर्षिल (Harshil) से उत्तराखंड में शीतकालीन तीर्थाटन और पयर्टन की जोरदार ब्रांडिंग की है। प्रधानमंत्री ने तीर्थयात्रियों, पर्यटकों से लेकर कॉरपोरेट और फिल्म उद्योग तक को विंटर सीजन में उत्तराखंड आने का न्यौता दिया। पीएम मोदी ने उत्तराखंड (Uttarakhand) के विंटर टूरिज्म की ब्रांडिंग घाम तापो टूरिज्म के रूप में की है।
ये भी पढ़ेंः Uttarakhand: डबल इंजन सरकार ने उत्तराखंड को दी ₹6,811.41 करोड़ के रोपवे की ऐतिहासिक सौगात!

आपको बता दें कि पीएम मोदी गुरुवार को हर्षिल पहुंचे। जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते सबसे पहले बीते दिनों माणा में हुए हिमस्खलन में दिवंगत लोगों के प्रति दुख: व्यक्त किया। इसके बाद उन्होंने कहा कि उत्तराखंड (Uttarakhand) की यह भूमि, आध्यात्मिक ऊर्जा से औत प्रोत है। पीएम मोदी ने उत्तराखंड (Uttarakhand) से अपना आत्मीय लगाव, जाहिर करते हुए कहा कि वो जीवनदायनी मां गंगा के शीतकालीन गद़्दी स्थल पर अपने परिवारजनों के बीच पहुंचकर धन्य महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मां गंगा की कृपा से ही उन्हें दशकों तक उत्तराखंड की सेवा का सौभाग्य मिला। मां गंगा के आशीर्वाद से ही वो काशी पहुंच सांसद के रूप में काशी की सेवा कर रहे हैं। इसलिए उन्होंने कहा था कि मां गंगा ने ही उन्हें काशी बुलाया है।

यह दशक उत्तराखंड का बन रहा है-पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि कुछ साल पहले जब वो बाबा केदार के दर्शन के लिए आए थे तो बाबा के दर्शन के बाद उनके मुंह से अचानक ही भाव प्रकट हुआ कि ये दशक उत्तराखंड (Uttarakhand) का होने वाला है। यह भाव भले ही उनके थे, लेकिन इसके पीछे सामर्थ देने की शक्ति बाबा केदार की थी। अब बाबा के आशीर्वाद से ये शब्द धीरे- धीरे सच्चाई में बदल रहा है। यह दशक उत्तराखंड (Uttarakhand) का बन रहा है। उत्तराखंड की प्रगति के लिए, नए – नए रास्ते खुल रहे हैं, जिन आकांक्षाओं को लेकर उत्तराखंड का जन्म हुआ था, उत्तराखंड नित नए लक्ष्य और संकल्प लेते हुए, उन्हें पूरा कर रहा है।

ये भी पढे़ंः Uttarakhand: धामी सरकार का बड़ा फैसला, उत्तराखंड में नई आबकारी नीति को मिली मंजूरी

इस दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि उत्तराखंड (Uttarakhand) के चहुंमुखी विकास के साथ ही यहां की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाने में हमें सदैव प्रधानमंत्री का मार्गदर्शन और सहयोग मिला है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के सफल आयोजन, विश्वस्तरीय G-20 सम्मेलन की बैठकों का आयोजन, यूसीसी जैसा कानून लागू करना हो या फिर हाल ही में उत्तराखंड में आयोजित हुए 38वें राष्ट्रीय खेलों का भव्य आयोजन हो, पीएम का राज्य को हमेशा मार्गदर्शन मिला।

उत्तराखंड को पीएम मोदी का सदैव मिला सहयोग

सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने आगे कहा कि उत्तराखंड (Uttarakhand) पर जब भी कोई विपदा या संकट आता है, चाहे वह केदारनाथ यात्रा मार्ग पर आई प्राकृतिक आपदा, जोशीमठ में भूधंसाव, सिलक्यारा टनल हो या फिर अभी हाल ही में चमोली में माणा गांव के पास हुई हिमस्खलन की घटना हो, पीएम मोदी हमारे साथ सदैव खड़े रहे हैं। सीएम ने आगे कहा कि दोनों रोपवे प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद तीर्थयात्रियों को आवगमन में सुगमता होगी। प्रदेश में धार्मिक पर्यटन को भी खूब बढ़ावा मिलेगा। सीएम धामी ने आगे कहा कि चारधाम यात्रा उत्तराखंड (Uttarakhand) की आर्थिकी का एक प्रमुख आधार है। होटल व्यवसायियों से लेकर टैक्सी चालकों, स्थानीय दुकानदारों के साथ ही यात्रा से जुड़े हुए लाखों लोगों को रोज़गार के अवसर प्राप्त होते हैं।

पीएम के आगमन से मिलेगा पर्यटन को बढ़ावा

मुख्मयंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आगे कहा कि शीतकाल में उत्तराखंड के चारों धामों के कपाट बंद होने के बाद इन सभी लोगों की आर्थिकी प्रभावित होती थी। जिसके दृष्टिगत पीएम मोदी से मार्गदर्शन प्राप्त कर इस साल से राज्य में शीतकालीन यात्रा की शुरुआत की गई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के आगमन से न केवल शीतकालीन यात्रा को वृहद् स्तर पर बढ़ावा मिलेगा बल्कि सीमांत क्षेत्र में ट्रेकिंग और माउंटेन बाइकिंग के साथ-साथ दूसरी एडवेंचरस एक्टिविटीज को भी बढ़ावा मिलेगा। इसके साथ ही उत्तराखंड में दो बड़े धार्मिक आयोजन प्रस्तावित है। जिनमें नंदा राजजात यात्रा और कुंभ शामिल है।

सीएम धामी ने कहा कि हमें विश्वास है कि पीएम के नेतृत्व में इन दोनों आयोजन का सफलतापूर्वक निर्वहन करेंगे। इस मौके पर केंद्रीय राज्यमंत्री अजय टम्टा, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट, सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह, विधायक सुरेश चौहान मौजूद थे।