Uttarakhand: 2 साल में बनकर तैयार होगा चंपावत स्पोर्ट्स कॉलेज, जारी हुआ 264 करोड़ का फंड
Uttarakhand News: उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार प्रदेश के विकास के लिए तेजी से काम कर रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) प्रदेश के सभी वर्गों के विकास के लिए नई-नई योजनाएं चला रहे हैं। धामी सरकार (Dhami Sarkar) प्रदेश की महिलाओं के लिए भी खूब काम कर रही है। इसी क्रम में उत्तराखंड सरकार (Uttarakhand Government) महिलाओं को खेलों में प्रोत्साहन देने के लिए महिला स्पोर्ट्स कॉलेज (Mahila Sports College) की स्थापना करने जा रही है। खास बात यह है कि स्पोर्ट्स कॉलेज चंपावत जैसे पर्वतीय जिले में बनाया जाएगा। इसके लिए सीएम धामी के निर्देश पर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में व्यय वित्त समिति ने अपना अनुमोदन दे दिया है। वेयर की समिति ने इसके साथ ही विभिन्न प्रस्तावों पर भी हरी झंडी दी है।
ये भी पढे़ंः Uttarakhand: धामी सरकार का मुस्लिम समाज को खास तोहफा, ईद पर वितरित की जाएगी मोदी धामी किट

चंपावत में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज का होगा निर्माण
आपको बता दें कि धामी सरकार (Dhami Sarkar) उत्तराखंड के पर्वतीय जिले चंपावत में जल्द ही महिला स्पोर्ट्स कॉलेज की नींव रखने जा रही है। प्रदेश सरकार ने इसके लिए काफी पहले से ही होमवर्क शुरू कर दिया था। ऐसे में अब मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली व्यय वित्त समिति ने भी इस पर अंतिम अनुमोदन दे दिया है। महिला स्पोर्ट्स कॉलेज के लिए कुल 25,696 लाख रुपए का बजट तैयार किया जाएगा। इसके लिए जल्द ही धरातल पर काम शुरू किया जाएगा।
ये भी पढे़ंः Uttarakhand: CM धामी ने रुद्रपुर में किया जनसभा को संबोधित, बोले- रुद्रपुर को जल्द मिलेगा मेडिकल कॉलेज
जानिए चंपावत महिला स्पोर्ट्स कॉलेज की क्या होगी खासियत
चंपावत के लोहाघाट में बनने वाले महिला स्पोर्ट्स कॉलेज के निर्माण से महिला खिलाड़ियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जा सकेगा। खेल सुविधाओं का लाभ महिला खिलाड़ियों को और बेहतर तरीके से मिल सकेगा। चंपावत स्पोर्ट्स कॉलेज में एडमिन ब्लॉक, ऑडिटोरियम, एकेडमिक ब्लॉक, मल्टीपर्पज हॉल, गेस्ट हाउस, हॉकी फील्ड, वालीबॉल कोर्ट्स, शूटिंग रेंज, एथलेटिक ट्रैक, फुटबॉल मैदान समेत दूसरे विभिन्न कार्यों को भी किया जाएगा।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
दो साल में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज बनकर होगा तैयार
आपको बता दें कि धामी सरकार के इस प्रोजेक्ट के लिए जमीन का चयन भी कर लिया गया है। स्वीकृति मिलने के फौरन बाद इस पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। आकलन के मुताबिक लगभग 2 साल में इस प्रोजेक्ट को पूरा किया जाएगा। इस परियोजना के तहत पहले साल में 15,417 लाख रुपए और दूसरे साल 10,278 लाख रुपए इस योजना में खर्च होने का अनुमान है।
इन प्रस्तावों पर भी मुहर लगी
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में व्यय वित्त समिति की बैठक के दौरान कई अन्य प्रस्तावों पर भी मुहर लगी है। इसमें 1,672 लाख की लागत से उत्तराखंड औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, 1,200 लाख से उधम सिंह नगर में फ्लैटेड फैक्ट्री का निर्माण कार्य, 2,050 लाख रुपए के आईआईई सिडकुल हरिद्वार के अपग्रेडेशन का कार्य, भरसार स्थित मुख्यालय की चेन लिंक फेंसिंग के कार्य और 3,026 लाख रुपए के राज्य आपदा न्यूनीकरण मद के तहत देहरादून में मसूरी मोटर मार्ग के 25 किलोमीटर में भूस्खलन को रोके जाने के लिए सुरक्षात्मक कार्य के प्रस्ताव शामिल रहे।