रोहित के नाम दर्ज हुआ अनोखा रिकॉड,ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी

क्रिकेट WC खेल

Rohit Sharma: अपनी बल्लेबाजी से विश्व क्रिकेट में अलग पहचान बनाने वाले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने एक नया ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ये रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए यही नहीं बाकी खिलाड़ी उनसे इस मामले में काफी पीछे छूट गए हैं।
ये भी पढ़ेंः  T20 विश्वकप में रोहित शर्मा ही होंगे कप्तान, हार्दिक के साथ होगा खेला!

Pic Social Media

रोहित शर्मा भले ही अफगानिस्तान (Afghanistan) के खिलाफ पहले टी20 में बिना खाता खोले रन आउट होकर पवेलियन चले गए हो लेकिन टीम इंडिया ने रोहित के आउट होने के बाद भी 6 विकेट से बड़ी जीत दर्ज कर रोहित के खाते में एक नया रिकॉड दर्ज करवा दिया।

दरअसल 2007 में अपना पहला टी20 खेलने वाले रोहित शर्मा के नाम अब 100 जीत दर्ज हो गए है जो अपने आप मे एक नया रिकॉर्ड है। 14 महिने बाद टी20 में वापसी करने वाले रोहित शर्मा ने अभी तक कुल 149 मुकाबले टी20 में खेले हैं जिसमे उन्हें 100 में जीत दर्ज मिली है और वो ऐसा करने वाले विश्व के पहले खिलाड़ी बन गए है।

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक जीत दर्ज करने के मामले में रोहित 100 जीत के बाद पहले तो पाकिस्तान के शोएब मलिक 86 जीत के साथ दूसरे और विराट कोहली 73 टी20 जीत के साथ तीसरे नंबर पर काबिज है।यहीं नहीं भारत के खिलाफ पहले मैच में 42 रन की तेज पारी खेलने वाले मोहम्मद नबी भी 70 जीत के साथ इस मामले में चौथे नंबर पर पाकिस्तान के मोहम्मद हफ़ीज के साथ संयुक्त रूप से शामिल है।

रोहित शर्मा के टी20 कॅरियर की बात करे तो 149 टी20 मुकाबले में 30.58 की औसत से कुल 3853 रन बनाए है इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और 29 अर्धशतक निकले है। यहीं नहीं रोहित ने टी20 में 182 छक्के और 348 चौके भी लगाए है।