T20 विश्वकप में रोहित शर्मा ही होंगे कप्तान, हार्दिक के साथ होगा खेला!

क्रिकेट WC खेल

T20: 1 जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में टी20 विश्वकप (T20 World Cup) का आयोजन होगा जहां पहली बार 20 टीमें हिस्सा लेंगी तो वहीं भारतीय टीम (Indian team) अपने अभियान की शुरुआत 5 जून को आयरलैंड (Ireland) के साथ करेगी तो पाकिस्तान के खिलाफ 9 जून को दूसरा और हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा लेकिन भारतीय टीम के लिए जो सबसे बड़ी समस्या है वो है कप्तान।

ये भी पढ़ेंः T20 विश्वकप में इस दिन होगा IND Vs PAK का महामुकाबला,देखे पूरा शेड्यूल

Pic Social Media

भारतीय टीम टी20 विश्वकप से पहले अपना आखिरी सीरीज 11 जनवरी से अफगानिस्तान के खिलाफ खेलने उतरेगी जहां 14 महीने बाद टी20 में रोहित शर्मा कप्तानी करते हुए नज़र आएंगे तो वहीं 2022 से टी20 की कप्तानी कर रहे है हार्दिक पांड्या वनडे विश्वकप में चोटिल होने के बाद से ही टीम से बाहर चल रहे है। जिसके बाद से टीम ने हर सीरीज में नया कप्तान उतारा जिसमे सूर्यकुमार यादव, ऋतुराज गायकवाड़ और जसप्रीत बुमराह भी शामिल है।

लेकिन अब जब रोहित शर्मा की टी20 में वापसी हो गई है तो ऐसे में हर कली उम्मीद यही लगा रहा है कि रोहित शर्मा ही विश्वकप में भी कप्तानी करते हुए नज़र आएंगे। रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 51 मैचो में कप्तानी की है जिसमे 39 में जीत हासिल हुई है तो वहीं 12 मैच में हार का सामना करना पड़ा है और रोहित के इसी रिकॉर्ड को देखते हुए टीम मैनेजमेंट रोहित शर्मा से टी20 विश्वकप में कप्तानी करवा सकता हैं।

वहीं अगर हार्दिक पांड्या की बात करें तो हार्दिक पांड्या पिछले 2 साल से लगातार चोटिल हो जा रहे है जिसके कारण वो हर बड़े टूर्नामेंट से टीम से बाहर ही रहते है ऐसे में टीम मैनेजमेंट एक ऐसे खिलाड़ी को कप्तानी का जिम्मा सौंपना चाहेगा जो पूरी तरह से फिट हो उसमे रोहित हार्दिक से काफी आगे है। यही नहीं हार्दिक का टी20 रिकॉर्ड भी उतना सफ़ल अभी तक नहीं रहा है और उनकी कप्तानी में टीम इंडिया को वेस्टइंडीज में सीरीज भी गवानी पड़ी थी ।

हार्दिक की कप्तानी में टीम ने अभी तक कुल 10 मैच खेले है जिसमे 10 में जीत तो 6 में हार का सामना करना पड़ा है। यहीं नहीं हार्दिक पंड्या टीम इंडिया के लिए अब तक कुल 16 टी20 मैचों में कप्तानी करने मैदान पर उतरे थे। इस दौरान उन्होंने बल्लेबाजी में सिर्फ 296 रन ही बना सके, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 30 रन का रहा है। कप्तानी करते हुए हार्दिक के नाम एक भी अर्धशतक दर्ज नहीं है।

सिर्फ बैटिंग ही नहीं, बॉलिंग में भी हार्दिक पंड्या का खेल काफी निराश करने वाला है। कप्तान के तौर पर टीम इंडिया के लिए खेलते हुए उन्होंने अब तक 41 ओवर की गेंदबाजी की है, जिस में उन्हें सिर्फ 12 विकेट मिले हैं। ऐसे में कप्तान के तौर पर हार्दिक ने बैटिंग और बॉलिंग दोनों में निराश में किया है।ऐसे में इस रिकॉर्ड को ध्यान में रखते हुए टीम मैनेजमेंट हार्दिक से कप्तानी करवाने के बदले रोहित शर्मा को कप्तानी का जिम्मा दुबारा देने का फैसला किया है और अफगानिस्तान के अलावा आगामी टी20 में रोहित ही कप्तानी करते हुए दिख सकते है।