T-20 क्रिकेट में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा,सूर्या-बिश्नोई बने NO-1

क्रिकेट WC खेल

T-20: जून 2024 में होने वाले टी-20 विश्वकप से पहले भारतीय टीम (Indian team) अभी कप उठाने के मिशन पर लग गई है और उसी का नतीजा है कि आईसीसी (ICC) के द्वारा जारी की गई ताजा रैंकिंग में टीम इंडिया के खिलाड़ियों जलवा देखने को मिला है। आईसीसी रैंकिंग में भारतीय गेंदबाज रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) टी20 क्रिकेट में नंबर 1 गेंदबाज बन गए हैं। तो वहीं टीम इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 में कप्तानी करने वाले सूर्यकुमार यादव बैटिंग में नंबर-1 बन गए है।
ये भी पढ़ेंः T-20 विश्वकप को लेकर रोहित ने BCCI से पूछ ली ‘मन की बात’

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः विराट के कप्तानी छोड़ने पर गांगुली ने तोड़ी चुप्पी,इन्हें बताया जिम्मेदार
हाल ही में रवि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में 9 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द सीरीज चुन गए थे। इस 23 वर्षीय लेगस्पिनर ने टी20 क्रिकेट में जबरदस्त खेल दिखाया है। फरवरी 2022 में डेब्यू करने के बाद से रवि बिश्नोई के नाम 17.38 की औसत से 34 विकेट है। जिसमें 14.5 की स्ट्राइक रेट और 7 से अधिक की इकोनॉमी है। बिश्नोई ने अफगानिस्तान के राशिद खान को नंबर वन पोजिशन से हटा दिया है।

बिश्नोई के 699 रेटिंग अंक हैं, उन्होंने इस तरह पांच पायदान के फायदे से अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान (692 अंक) को टॉप से हटा दिया। श्रीलंकाई स्पिनर वानिंदु हसारंगा और इंग्लैंड के आदिल राशिद संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं और दोनों के 679 अंक हैं। श्रीलंका के महीश तीक्षणा (677 अंक) शीर्ष पांच गेंदबाजों में शामिल हैं।

भारत को टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में आस्ट्रेलिया पर 4-1 से जीत दिलाने वाले कप्तान सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप पर बरकरार हैं और नंबर एक स्थान पर बने हुए हैं जबकि सलामी बल्लेबाज त्रतुराज गायकवाड़ एक पायदान खिसककर सातवें स्थान पर पहुंच गये। वहीं भारत के युवा यशस्वी जयसवाल 16 स्थान ऊपर चढ़कर 19वें स्थान पर हैं।

Read Team India-Mumbai-World Cup. khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest News in Hindi