Noida गार्डन गैलेरिया में शराब के नाम पर गड़बड़झाला

दिल्ली NCR नोएडा

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Noida News: उत्तर प्रदेश के नोएडा में आबकारी विभाग (Excise Department) ने बड़ी कार्यवाही की है। नोएडा के गार्डन गैलरिया मॉल (Garden Galleria Mall) में क्लिंक रेस्टोरेंट एण्ड बार में अवैध रूप से मदिरा परोसी जा रही थी। इस मामले की खबर मिलने पर आबकारी विभाग और थाना सेक्टर-39 पुलिस (Sector-39 Police) ने संयुक्त रूप से छापा मार कर दो लोगों की गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो लोग भाग निकले। छापा में पता चला कि आरोपी महंगी शराब के लोगों से पैसे लेकर महंगी शराब में सस्ती शराब मिलाकर परोसने का काम कर रहे थे।

ये भी पढेंः Noida: साइबर क्राइम: मोबाइल हैक कर खाते से निकाले 9 लाख

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः दिल्ली: डॉक्टर के Appointment के नाम पर ठग लिए 15 लाख

जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि एक सूचना के आधार पर आबकारी विभाग और थाना सेक्टर-39 पुलिस ने गार्डन गैलरिया मॉल में स्थित क्लिक रेस्टोरेंट (Click Restaurant) में छापा मारा। यहां से मोहम्मद नवाज पुत्र इस्लामुदिन तथा महेश पुत्र बुढाई को गिरफ्तार किया गया, जबकि सज्जाद और अनवर नामक युवक फरार हो गए। उन्होंने बताया कि मौके से 239 बोतल कई ब्रांड की महंगी विदेशी मदिरा, स्कॉच, वोदका तथा करीब 395 बीयर की केन व बोतल बरामद किया है। उन्होंने बताया कि रेस्टोरेंट में बिना अनुमति की मदिरा परोसी जा रही थी।

आबकारी व थाना पुलिस की टीम ने 395 बीयर की केन और 293 बोतल अंग्रेजी शराब भी कब्जे में ली है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा 420 (Article 420) के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। वहां से न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) में भेज दिया गया है।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi